गुरदासपुर : शहर में 24 एमएम बारिश, निचले इलाकों में जलभराव से परेशानी

0
523
Gurdaspur waterlogging
Gurdaspur waterlogging

गगन बावा, गुरदासपुर :
गर्मी से बेहाल लोगों के लिए जहां बुधवार को सुबह से जारी बारिश खासी राहत लेकर आई, वहीं शहर भर के निचले इलाकों में जलभराव के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। जमकर हुई बारिश से पारे में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। देर रात से जारी बारिश दिनभर चलती रही। इसके चलते आधे से ज्यादा शहर की सड़कें जलमगन हो गईं। बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में भी पानी भर गया। बारिश का पानी शहर की सड़कों व मोहल्लों से निकलने में करीब चार घंटे लग गए। इसके चलते शहर में चार घंटे तक जनजीवन पूरी तरह से थम गया। भारी बारिश के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे और मौसम में आए बदलाव का आनंद उठाते रहे। बारिश के कारण पारा 26 डिग्री पर पहुंच गया है, शहर में करीब 24 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले दो दिन तक भी इलाके में हलकी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मौसम एक बार फिर से करवट लेगा और उमस भरी गर्मी दोबारा अपना रंग दिखाना शुरू कर सकती है।
इन इलाकों में हुआ जलभराव
झमाझम बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गीता भवन रोड, हनुमान चौक, अमामवाड़ा बाजार, बीज मार्केट कालेज रोड, तिब्बड़ी रोड आदि में सड़कें करीब चार घंटे तक जलमगन रहीं। इसके अलावा कलबूतरी गेट, शिव नगर, मोहल्ला इस्लामाबाद, संत नगर, ओंकार नगर आदि में जलभराव हो गया।