गगन बावा, गुरदासपुर:
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के निर्देश पर स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन में ब्रांच इंचार्ज भाई साहब बलजीत सिंह के नेतृत्व और सिविल सर्जन डॉ. हरभजन चंद और डॉ. मनचंदा के सहयोग से विशेष रक्तदान कैंप लगाया गया। कोरोनाकाल के दौरान आयोजित इस कैंप में करीब 126 निरंकारी श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया, जिसमें 35 महिलाएं भी शामिल थीं। कैंप का उद्घाटन जोनल इंचार्ज भाई साहब राज सेठी ने किया। कैंप में गुरदासपुर के अलावा चौंता ब्रांच के श्रद्धालुओं ने भी रक्तदान किया। जोनल इंचार्ज भाई साहब राज सेठी ने रक्तदान पर रोशनी डालते हुए कहा कि कोरोना की महामारी के दौरान संत निरंकारी मिशन मानव कल्याण के कार्यों में निरंतर सहयोग करता आ रहा है, जब जब भी समाज को सेवा की जरूरत पड़ती है तो निरंकारी मिशन उसमें पहल के आधार पर योगदान देता है।
इस मौके पर रक्तदानियों को प्रोत्साहित करते उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन के बहुमूल्य योगदान के कारण कोरोना महामारी के दौरान भी ब्लड बैंक में रक्त की कोई कमी नहीं आई। निरंकारी श्रद्धालु सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के नेतृत्व में दूसरों के लिए जीवन व्यतीत कर मानवता के लिए निरंतर नई मिसालें कायम कर रहे हैं। जहां देशव्यापी संकट में समूचा जनजीवन प्रभावित हुआ है, इसके मद्देनजर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से रक्तदान कैंप लगाए जा रहे हैं। ब्रांच इंचार्ज बलजीत सिंह ने मुख्य मेहमान जोनल इंचार्ज भाई साहब राज सेठी का धन्यवाद करते हुए बताया कि ब्लड बैंक गुरदासपुर की टीम ने 126 यूनिट खून एकत्र किया है। इस मौके पर क्षेत्रीय संचालक मनोज कुमार महाजन, संचालक सेवादल बलबीर सिंह आदि मौजूद थे। कैंप के दौरान श्रद्धालुओं की ओर से मास्क व  सोशल डिस्टेंस की खास तौर पर पालना की गई।