गगन बावा, गुरदासपुर :
आईसीएसई बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों में से एचआरए इंटरनेशनल स्कूल गुरदासपुर का परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय की प्रिंसीपल सुमन बाला ने बताया कि सत्र 2020-2021 में कुल 125 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ था। हरगुन सोढी (95.8%), आस्था और हरसिमरन (95.4%) और निम्रत (95%) ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। 10वीं कक्षा में 32 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। इसके अलावा प्रिंसिपल ने बताया कि इस वर्ष 12वीं कक्षा में लगभग 32 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ था। अंकिता (98%), तारिशप्रीत (96%) और जैस्मीन (94.5%) ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। 12वीं कक्षा 5 में छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि बाकी छात्रों ने बारहवीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। प्रिंसीपल ने अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उनकी शानदार उपलब्धि का श्रेय मेहनती शिक्षकों को दिया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष हीरामणि अग्रवाल ने बहुत प्रसन्न स्वर में कहा कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी 10वीं और 12वीं का परिणाम बहुत ही शानदार रहा। उन्होंने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री सत्य सेन अग्रवाल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई दी। इस मौके पर स्कूल स्टाफ भी मौजूद था।