गगन बावा, गुरदासपुर :
थाना काहनूवान पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में लाहन बरामद कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसआई हरप्रीतम सिंह एक्साइज इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह के साथ धारीवाल में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी जगमोहन सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी ढेसियां के घर पर रेड की गई। इस दौरान मौके से 100 किलो लाहन बरामद कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया।