नवांशहर , जगदीश :
गांव झिंगड़ा में लोक गायक गुरदास मान ने बापू सेवा दास के पवित्र स्थान पर पंजाबी लोक गायकी के मुरीद दीवानों को पंजाबी गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया । गुरदास मान ने अलहूद आवाजा आया . . . . से अपनी गायकी की शुरुआत की इसके बाद में साईया दा साई मेरे गाया।
सेवादारों ने गुरदास मान को किया सम्मानित
इस उपरांत गुरदास मान ने अपने परचलत पंजाबी गीत गाकर लोगों की पंजाबी संगीत की मोह को कीला। गौरतलब है कि बंगा के इलाके में लंबे सम्य के बाद लोक गायज गुरदास मान का अखाडा लगा। इस मौके पर क्षेत्र से भारी संख्या में गर्मी के मौसम में भी नहला पुरुष बच्चे बूढ़े गुरदास मान को सुनने के लिए पंडाल में बैठे रहे । इस मौके पर गांव चिंगड़ा की बाबा जी की दरगाह के सेवादारों ने गुरदास मान को सम्मानित किया ।
इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे
इस मौके पर नमस्या से आप नेता ललित मोहन पाठक बल्लू ,बंगा से कुर्जी सरहाल इंद्रजीत मान नरिंदरजीत सर्बजीत सुरिन्द्र कुमार सतनाम सिंह ,प्रोमिला सागर अरोड़ा मीनू अरोड़ा ,पुष्पा देवी सर्बजीत कौर ,बरिंदर धई समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे । बैंडबाजे के साथ लोगों ने बाबाजी की पवित्र जगह पर माथा टेका तथा सूक्ष्मता मांगी ।
ये भी पढ़ें : स्काउट्स के छात्रों व इन्चार्ज को किया सम्मानित
ये भी पढ़ें : किसानों के लिए पंजाब सरकार के इस प्रस्ताव को केंद्र ने ठुकराया
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नेपाल बॉर्डर से पकड़ा शूटर दीपक
ये भी पढ़ें : खाई में गिरी कार, मां-बेटी की मौत
ये भी पढ़ें : पंचायती राज चुनाव में बीसी (ए) आरक्षण के लिए 12 को होने वाला ड्रा स्थगित
Connect With Us: Twitter Facebook