रोहतक: तीज महोत्सव में गुप्ता बनी तीज रानी

0
431
tej
tej
संजीव कुमार, रोहतक:
भारत विकास परिषद रोहतक शाखा द्वारा खुशबू गार्डन में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उषा अग्धि व पुष्पा चावला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया समारोह में बिंदु गुप्ता तीज रानी के रूप में विजेता रही रनरअप शिखा जैन को नवाजा गया बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी दिव्या गुप्ता द्वारा गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी गई मंच का संचालन डॉ मीनू बंसल ने किया तीज महोत्सव पर प्रांतीय महिला संयोजिका गीता गुप्ता ने अपना वक्तव्य रखा व  परिषद के महत्व पर शाखा सदस्य आनंद कुमार गर्ग ने संक्षेप में परिचय दिया शाखा महिला संयोजिका नीलम सहगल द्वारा स्वागत भाषण हुआ कार्यक्रम संयोजक आदिश जैन व मंजू बिंदल द्वारा विभिन्न गेम, तंबोला खिलवाए गए समारोह में राजेश सहगल, प्रदीप गर्ग व नरेंद्र खट्टर को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया इस मौके पर शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन शाखा सचिव विक्रांत शर्मा ,संतोष बंसल ,आशा सिक्का, भद्रेश गर्ग, वंदना  गर्ग   ,आशा ठुकराल, सोभा जैन, मधु गुप्ता, रजनी जैन, डा सविता गुप्ता,  श्वेता जैन ,किरण गर्ग, नीलम पंचाल, सविता गुप्ता ,स्वीटी सचदेवा, बसंत कौर,चांदना जैन, मंजू गुप्ता अनु गांधी,अंजु गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।