Punjab Crime News : अमृतसर धान घोटाले में भगोड़ा घोषित गुलशन जैन गिरफ्तार

0
80
Punjab Crime News : अमृतसर धान घोटाले में भगोड़ा घोषित गुलशन जैन गिरफ्तार
Punjab Crime News : अमृतसर धान घोटाले में भगोड़ा घोषित गुलशन जैन गिरफ्तार

करोड़ों रुपए के घोटाले में आरोपी 2019 से था पीओ घोषित

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अमृतसर जिले में करोड़ों के धान घोटाले से जुड़े घोषित अपराधी (पीओ) गुलशन जैन को गिरफ्तार किया है। गुलशन जैन को 2019 में अदालत द्वारा घोषित अपराधी घोषित किया गया था। इस संबंधी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि वीरू मल मुल्ख राज राइस मिल के निदेशकों/मालिकों सहित 10 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो गुलशन जैन के परिवार के सदस्य हैं।

इसके अतिरिक्त, पंजाब खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों पर भी राज्य सरकार की खरीद एजेंसियों द्वारा मिल को आवंटित धान की हेराफेरी और चोरी में उनकी कथित संलिप्तता के लिए मामला दर्ज किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 33.6 करोड़ रुपये है।

इस केस में ये भी हैं आरोपी

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी डीएफएसओ रमिंदर सिंह बाठ, एएफएसओ सुश्री विपन शर्मा, इंस्पेक्टर गुरजिंदर कुमार, सांख्यिकी तकनीकी सहायक (एसटीए) परमिंदर सिंह भाटिया और डीएफएससी अमृतपाल सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके खिलाफ संबंधित अदालत में चालान भी पेश किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि मिल के निदेशकों/मालिकों ने जंडियाला गुरु में पंजाब नेशनल बैंक से लगभग 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी भी की है।

मामले की जांच 24 अप्रैल 2018 को पंजाब सतर्कता ब्यूरो को सौंप दी गई थी। वर्तमान में, सतर्कता ब्यूरो की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) मोहाली में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अतिरिक्त महानिरीक्षक (एआईजी) की देखरेख में आगे की जांच कर रही है। गुलशन जैन समेत पांच आरोपियों को सक्षम अदालत ने 2019 में उद्घोषित अपराधी (पीओ) घोषित किया था।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Delhi Crime : आतंकी बलजीत सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार