आज समाज डिजिटल
लुधियाना। मुस्लिम भाईचारे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते लुधियाना में ईदगाह बनाने संबंधी वाइस चेयरमैन पंजाब पिछड़ी श्रेणी, लैंड विकास और वित्त कारपोरेशन मोहम्मद गुलाब ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ खास मुलाकात की गई और लुधियाना में नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह बनाने संबंधी मांग पत्र दिया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए मोहम्मद गुलाब ने कहा कि लुधियाना शहर में 70 से 80 मस्जिदें बनी हुई है, पर शहर में मुस्लिम भाईचारे के लिए इकट्ठे ईद मनाने की नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह नहीं है। जिस कारण अक्सर मुस्लिम भाईचारे को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लुधियाना पंजाब का एक मुख्य शहर है और होजरी तथा इंडस्ट्री हब होने के कारण लुधियाना में मुस्लिम भाईचारे की आबादी अन्य शहरों के मुकाबले ज्यादा है। मुस्लिम भाईचारे की काफी समय से ईदगाह की मांग है और जिस कारण उनके द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को मांग पत्र दिया गया है और निवेदन किया गया है कि जालंधर और मलेरकोटला की तर्ज पर लुधियाना में भी मुस्लिम भाईचारे को ईदगाह के लिए जगह दी जाए। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनको हर तरफ से सहयोग देने का भरोसा दिया है, जो कि मुस्लिम भाईचारे के लिए खुशी की बात है, क्योंकि मौजूदा कैप्टन सरकार ने हमेशा हर धर्म का सत्कार किया है और उनको पूरी उम्मीद है कि सरकार जल्द ही मुस्लिम भाईचारे की मांग का मान करते हुए उनको ईदगाह बनाने के लिए बनती जगह मुहैया कराएगी।