Three Workers Died In Illegal Coal Mine In Surendranagar, (आज समाज), गांधीनगर: गुजरात में एक अवैध कोयला खदान में दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। घटना सुरेंद्रनगर जिले की है। एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। घटना के बाद वे भूमिगत हो गए हैं और और उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतकों की पहचान लक्ष्मण डाभी (35), खोदाभाई मकवाना (32) और विराम केरलिया (35) के रूप में की गई है। सभी शनिवार को जिले के थानगढ़ तालुका के भेट गांव के पास एक खदान में खुदाई कर रहे थे, तभी दम घुटने से उनकी मौत हुई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के पास काम करने के दौरान कोई भी हेलमेट, मास्क या अन्य सुरक्षा उपकरण नहीं थे। पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपियों ने मृतकों को कुआं खोदने के काम में लगाते समय हेलमेट या अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए थे। एफआईआर में कहा गया है कि कुएं से निकलने वाली गैस के कारण उनकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जशाभाई केरलिया, जनक अनियारिया, खिमजीभाई सारडिया और कल्पेश परमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(Yamunanagar News) यमुनानगर। लाल डोरा व आबादी देह में दस साल से काबिज संपत्ति धारकों…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम कार्यालय यमुनानगर-जगाधरी में लग रहे समाधान शिविरों में हर शहरवासी…
Gold Price Change : सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल…
Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…
मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…