Gujarat road accident – truck crushed people sleeping on footpath, 15 dead: गुजरात सड़क हादसा- फुटफाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 15 की मौत

0
349

नई दिल्ली। गुजरात के सूरत मेंदर्दनाक हादसा हुआ। बीती रात एक बेकाबू ट्रक नेफुटफाथ पर सो रहेलोगों को पहिए के नीचे कुचल दिया। इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि तीन अन्य लोगों की हालत अति गंभीर बनी हुई है। फुटफाथ पर सो रहे लोग राजस्थान के रहने वाले मजदूर थे। पुलिस ने जानकारी दी कि सूरत के कोसाम्बा इलाके में यह हादसा रात 12 बजे के आसपास हुआ। यहां गन्ने से लदा ट्रक तेज रफ्तार के कारण अनियत्रिंत होकर सड़क किनारे सो रहे लोगों पर चढ़ गया। जिसके बाद वहां मौत का मंजर था। इस हादसे मेंपन्द्रह लोगों की मौत हो गई है और तीन गंभीर रूप से घायल हैं। इस भयानक और दर्दनाक हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दु:ख जताया। उन्होंने लिखा कि जान का नुकसान दुखद हैे मेरी सांत्वना शोक संतप्त परिवारों के साथ हैेप्रार्थना है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो। उन्होंने मृतक के परिवारों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा और घायलों को पचास हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।