Aaj Samaj (आज समाज), Gujarat Rajkot Fire News, अहमदाबाद: गुजरात के राजकोट में शॉपिंग मॉल में बने एक गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से 28 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 12 बच्चे शामिल हैं। घटना बीते कल शाम की है। शुरुआती जांच के अनुसार गेमिंग जोन के एक शेड में वेल्डिंग का काम चल रहा था और वेल्डिंग से निकली चिंगारी ही आग लगने का कारण बनी। साथ ही पास रखे पेट्रोल-डीजल ने आग पकड़ ली, जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया।
- एनओसी बिना ही चल रहा गेमिंग जोन
लापरवाही के कई चौंकाने वाले खुलासे
भीषण अग्निकांड को लेकर लापरवाही के कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, जिससे साफ है कि गेमिंग जोन के मालिकों ने सारे नियम-कानूनों को ताख पर रखा था। शुरुआती जांच के मुताबिक गेमिंग जोन के पास कोई लाइसेंस नहीं था। फायर सेफ्टी के लिए किसी तरह की एनओसी लिए बिना ही गेम जोन चल रहा था।
कुछ शवों की पहचान मुश्किल, डीएनए सैंपल लिए जा रहे
जांच में यह भी समने आया है कि गेमिंग जोन में करीब 1000 से 1500 लीटर पेट्रोल और 1500 से 2000 लीटर डीजल रखा था। डीजल जेनरेटर में इस्तेमाल होना था, वहीं पेट्रोल गोकार्ट के लिए रखा था। कुछ शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। ऐसे में डीएनए के आधार पर शवों की पहचान की जाएगी और इसके लिए मृतकों के परिजनों का डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
मालिक और मैनेजर सहित 10 लोग हिरासत में लिए
राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। राजकोट क्राइम ब्रांच ने मामले में करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए लोगों में गेम जोन के तीनों मालिक युवराज सिंह सोलंकी और दो मैनेजर यज्ञेश पाठक व नितिन जैन भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: