President Murmu In Gujarat, (आज समाज), गांधीनगर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने नर्मदा जिले के एकता नगर में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू आफ यूनिटी का आज दौरा किया। गुजरात सीएमओ ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
सीएमओ के मुताबिक राष्ट्रपति मुर्मू ने अपनी यात्रा के दौरान, सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और ‘पूजा’ (प्रतिमा के आधार पर एक भेंट) की। राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत, राज्य प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा की भव्यता की प्रशंसा की। इस यात्रा ने सरदार पटेल की एकता, अखंडता और अटूट दृढ़ संकल्प की विरासत का गहन अनुभव प्रदान किया।
आदिवासी लोगों ने गर्मजोशी से किया राष्ट्रपति का स्वागत
सागबारा और तिलकवाड़ा के आदिवासी लोगों ने मेवासी और होली नृत्य जैसे पारंपरिक आदिवासी नृत्यों का प्रदर्शन करके वॉल आफ यूनिटी पर राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने स्टैच्यू आफ यूनिटी परिसर के भीतर प्रदर्शनी गैलरी का दौरा किया, जहां उन्होंने औपनिवेशिक शासन से स्वतंत्रता तक भारत के संक्रमण और राष्ट्र को एकीकृत करने में सरदार वल्लभभाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की।
राष्ट्रपति ने की आश्चर्यजनक प्राकृतिक सुंदरता की प्रशंसा
राष्ट्रपति ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ स्टैच्यू आफ यूनिटी देखने वाली गैलरी का दौरा किया, जहां उन्होंने सरदार सरोवर, नर्मदा बांध और विंध्याचल-सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं की आश्चर्यजनक प्राकृतिक सुंदरता की प्रशंसा की। यात्रा के दौरान, स्टैच्यू आफ यूनिटी (एसओयू) के एक गाइड ने स्मारक के निर्माण और इसके महत्व, परियोजना की अनूठी विशेषताओं और परिसर के भीतर उपलब्ध विभिन्न पर्यटन सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नर्मदा पहुंचीं। एक रात रुकने के बाद अगले दिन उन्होंने स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का दौरा किया।
ये भी पढ़ें : Ashwini Vaishnaw: महाकुंभ के लिए हमने 16000 से अधिक ट्रेनें चलाई, भव्य आयोजन के लिए पीएम मोदी व सीएम योगी का आभार