PM Modi In Gujarat, (आज समाज), गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर आज गुजरात के नवसारी जिले में लखपति दीदियों से बातचीत की। इस मौके पर उनके साथ गुुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल भी मौजूद थे। पीएम मोदी पांच लखपति दीदियों को लखपति दीदी प्रमाण पत्र से सम्मानित भी करेंगे और सभा को संबोधित भी करेंगे।
यह भी पढ़ें : PM Modi ने ‘बारबाडोस की स्वतंत्रता के मानद आदेश’ से सम्मानित करने के लिए बारबाडोस का आभार जताया
इन कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे पीएम
पीएम मोदी गुजरात सरकार के जी-सफल (आजीविका बढ़ाने के लिए अंत्योदय परिवारों के लिए गुजरात योजना) और जी-मैत्री (ग्रामीण आय में परिवर्तन के लिए व्यक्तियों की गुजरात मेंटरशिप और त्वरण) कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। जी-मैत्री योजना ग्रामीण आजीविका के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए काम कर रहे स्टार्टअप को वित्तीय सहायता और सहायता प्रदान करेगी। जी-सफल गुजरात के दो आकांक्षी जिलों और तेरह आकांक्षी ब्लॉकों में अंत्योदय परिवारों की एसएचजी महिलाओं को वित्तीय सहायता और उद्यमशीलता प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें : PM Modi News: प्रधानमंत्री का घाम तापो पर्यटन को बढ़ावा, उत्तराखंड की बदलेगा किस्मत
‘नारी शक्ति’ को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज महिलाओं की ताकत और योगदान को पहचानते हुए ‘नारी शक्ति’ को श्रद्धांजलि दी। सोशल मडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने घोषणा की कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विविध क्षेत्रों की महिलाएं कब्जा करेंगी, जो इस अवसर पर अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करेंगी।
महिला दिवस पर नारी शक्ति को नमन : पीएम
पीएम ने कहा, हम महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है। हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में यह साफ झलकता है। आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया संपत्तियों पर उन महिलाओं का कब्जा होगा जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं!
स्वयं सहायता समूह की सदस्य होती हैं लखपति दीदी
लखपति दीदी एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य होती हैं, जिनकी वार्षिक घरेलू आय एक लाख रुपए (1,00,000 रुपए) या उससे अधिक होती है। इस आय की गणना कम से कम चार कृषि मौसमों और/या व्यावसायिक चक्रों के लिए की जाती है, जिसमें औसत मासिक आय दस हजार रुपये (10,000 रुपए) से अधिक होती है, ताकि यह टिकाऊ हो सके। लखपति पहल सभी सरकारी विभागों/मंत्रालयों, निजी क्षेत्र और बाजार के खिलाड़ियों के बीच अभिसरण सुनिश्चित करके विविध आजीविका गतिविधियों की सुविधा प्रदान करती है। रणनीति में सभी स्तरों पर केंद्रित योजना, कार्यान्वयन और निगरानी शामिल है।
यह भी पढ़ें : PM Modi Silvassa Visit: प्रधानमंत्री ने दादरा-नगर हवेली को दी 2,587 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात