• सभी हताहत मध्यप्रदेश के रहने वाले

Banaskantha Factory Fire, (आज समाज), गांधीनगर: गुजरात में बनासकांठा के पास डीसा में पटाखा फैक्ट्री का बॉयलर फटने से मंगलवार को  हुए हादसे में मारे गए सभी 21 लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। इनमें से ज्यादातर देवास और हरदा जिले के थे। तीन और मजदूरों की हालत गंभीर है और 5 मामूली तौर पर जख्मी हैं।

पैतृक स्थानों पर भेजे जा रहे शव

बनासकांठा कलेक्टर मिहिर प्रवीणकुमार पटेल ने बताया कि मरने वाले अधिकतर मजदूर मध्य प्रदेश के देवास और हरदा जिले के निवासी थे। उन्होंने पुष्टि की कि पीड़ितों की पहचान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और स्थानीय प्रशासन की मदद से उनके शवों को उनके पैतृक स्थानों पर भेजा जा रहा है। पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश के मंत्री चौहान नागर सिंह, वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मंगलवार रात को  यहां पहुंचे।

डीसा अस्पताल में मौजूद थे मृतकों के परिजन 

कलेक्टर ने बताया कि मृतकों के परिजन भी मंगलवार को डीसा सिविल अस्पताल में मौजूद थे। उन्होंने कहा, देवास जिले के 10 लोगों की पहचान प्रक्रिया उनके परिजनों की मौजूदगी में पूरी करने के बाद उन्हें एंबुलेंस से उनके पैतृक स्थान भेज दिया गया है। हरदा जिले से स्थानीय प्रशासन की टीम भी डीसा सिविल अस्पताल पहुंच गई है और पहचान प्रक्रिया के बाद जिले के आठ मृतकों को भी उनके पैतृक स्थान भेज दिया जाएगा।

मुख्यमंत्रियों के निर्देशानुसार काम कर रही टीमें

मंत्री चौहान नागर सिंह ने कहा, मध्य प्रदेश और गुजरात के मुख्यमंत्रियों के निर्देशानुसार, मध्य प्रदेश और गुजरात की टीमें इस घटना पर काम कर रही हैं। गुजरात और मध्य प्रदेश की सरकारों और प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने कहा, मैंने इस मामले की गंभीरता के बारे में जिला कलेक्टर से भी बात की है। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। प्रशासन कानूनी कार्रवाई कर रहा है।

मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पटाखा विस्फोट पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी गुजरात के बनासकांठा जिले में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग में घायलों को 50,000 रुपए और मारे गए श्रमिकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तानी ने तोड़ा सीजफायर भारत ने दिया करारा जवाब