Gujarat News: एआईसीसी के अधिवेशन से पहले आज अहमदाबाद में CWC की बैठक

0
295
Gujarat News
Gujarat News: एआईसीसी के अधिवेशन से पहले आज अहमदाबाद में सीडब्ल्यूसी की बैठक

Congress Ahmedabad AICC Convention, (आज समाज), नई दिल्ली/अहमदाबाद: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के 84वें अधिवेशन से एक दिन पहले गुजरात के अहमदाबाद में आज कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की एक अहम बैठक होगी। बैठक में आगामी चुनावों की तैयारियों, संगठनात्मक मजबूती, प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों और भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। अधिवेशन 9 अप्रैल को होगा। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और पार्टी के नेता राहुल गांधी अहमदाबाद पहुंच गए हैं।

सीडब्ल्यूसी की बैठक में ये होंगे शामिल

कांग्रेस की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था सीडब्ल्यूसी की बैठक सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक पर होगी और इसमें सीडब्ल्यूसी के सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, कांग्रेस संसदीय दल के नेता, परिषद के नेता, केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के सदस्य, कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय के पदाधिकारी, पूर्व मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।

मीटिंग में शामिल हो सकते हैं करीब 170 लोग

सीडब्ल्यूसी की बैठक में करीब 170 लोगों के शामिल होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि सीडब्ल्यूसी अधिवेशन में पारित किए जाने वाले प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर सकती है। इसके अलावा पार्टी संगठनात्मक कायाकल्प के लिए कई उपायों पर भी निर्णय लेगी, जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्षों को अधिक अधिकार देना और जवाबदेही सुनिश्चित करना शामिल है।

बता दें कि देश के कुछ राज्यों में इस साल और अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए कांग्रेस बैठक में अपनी रणनीति को भी अंतिम रूप देगी। पार्टी ने घोषणा की है कि अहमदाबाद अधिवेशन का विषय ‘न्यायपथ: संकल्प, समर्पण और संघर्ष’ होगा, जिसमें 1,700 से अधिक निर्वाचित और सह-चुने हुए एआईसीसी सदस्य 9 अप्रैल को साबरमती आश्रम और कोचरब आश्रम के बीच साबरमती नदी के तट पर मुख्य सम्मेलन में भाग लेंगे।

अधिवेशन में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद

कांग्रेस ने अधिवेशन के लिए एक मसौदा समिति भी गठित की थी। कांग्रेस का गुजरात से ऐतिहासिक संबंध रहा है क्योंकि इसके दिग्गज महात्मा गांधी और वल्लभभाई पटेल यहीं से आए थे और पार्टी ने राज्य में अपने पांच अधिवेशन आयोजित किए हैं। 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाला एआईसीसी का अधिवेशन राज्य में पार्टी का छठा और स्वतंत्रता के बाद दूसरा अधिवेशन होगा। 1885 में कांग्रेस के गठन के बाद से यह अहमदाबाद में कांग्रेस का तीसरा अधिवेशन भी होगा। अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : JP Nadda: सत्ता पाने की चाह में बीजेपी ने न अपनी विचारधारा को कमजोर किया, न पार्टी रास्ते से भटकी