- पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत
Banaskantha Boiler Explosion, (आज समाज), गांधीनगर: गुजरात के बनासकांठा जिले में आज अलसुबह पटाखा फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 11 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना डीसा इलाके में धुनवा रोड पर जीआईडीसी क्षेत्र की है। भीषण आग लगने के बाद कई विस्फोट हुए।
बचाव के काम में जुटी करीब 50 एम्बूलेंस
सूत्रों के अनुसार करीब 50 एम्बूलेंस को बचाव के काम में लगाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री खूबचंद सिंधी की है और नाम दीपक ट्रेडर्स है। फैक्ट्री में विस्फोटक लाकर आतिशबाजी बनवाई जाती थी। कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया कि आज सुबह हमें डीसा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़े विस्फोट की सूचना मिली। अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। पांच मजदूरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब ढह गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधायक प्रवीण माली समेत स्थानीय अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है। उन्होंने पुष्टि की है कि विस्फोट के दौरान इमारत का एक हिस्सा ढह गया।
कंपनी के पास नहीं पटाखा बनाने का लाइसेंस
मृतक संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। अब तक सात मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं। डीसा विधायक प्रवीण माली ने बताया कि मलबे के नीचे अभी मजदूर दबे हुए हैं। अब तक की जांच के मुताबिक कंपनी मालिक के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस नहीं था। उनके पास सिर्फ पटाखा बेचने का लायसेंस है। इलाके की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तलाशी अभियान जारी
कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया कि मलबे में दबे किसी भी व्यक्ति को बचाने के लिए तलाशी अभियान चल रहा है। आग तेज़ी से पूरे परिसर में फैल गई, जहां ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे। स्थानीय अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बचाव दल अभी भी इलाके की तलाशी ले रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और व्यक्ति फंसा हुआ तो नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि अधिकारी स्थिति को संभालने के लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं।
ये भी पढ़ें : West Bengal Blast: दक्षिण 24 परगना में विस्फोट, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, कई घायल