Bangladeshis In Ahmedabad, (आज समाज), अहमदाबाद: गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रहे 50 और बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। बता दें कि इससे पहले भी 200 लोग हिरासत में लिए गए हैं। क्राइम ब्रांच अहमदाबाद के डीसीपी अजीत राजियान ने यह जानकारी दी है।

  • सत्ता परिवर्तन के बाद से घुसपैठ जारी

गौरतलब है कि शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में जब से सत्ता परिवर्तन हुआ है उसके बाद से भारत में बांग्लादेशियों की घुसपैठ जारी है। बांग्लादेश से लगे सीमावर्ती इलाकों से बांग्लादेशियों के भारत में गैर-कानूनी तरीके से प्रवेश करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पहले त्रिपुरा में तीन जगह से स्थानीय पुलिस ने 18 बांग्लादेशियों के साथ ही उनकी मदद करने के आरोप में पांच भारतीयों को अरेस्ट किया था।

अहमदाबाद मामले में लोकल पुलिस ने बताया है कि हाल ही में तीन से चार की संख्या में बांग्लादेशियों से की गई पूछताछ में 50 बांग्लादेशियों के अवैध रूप से शहर में रहने के बारे में पता चला था। पकड़े गए लोगों के पास से आईडी कार्ड, जमीन के रिकॉर्ड व बर्थ-सर्टिफिकेट मिले हैं। उनके फोन से यह जानकारी मिली है।

अहमदाबाद पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए बांग्लादेशियों से पूछताछ में सामने आया है कि उनमें से कुछ महिलाओं ने घरों में काम के साथ मजदूरी व वेश्याओं के रूप में भी काम किया है। वहीं पुरुषों ने छोटे-छोटे काम भी किए हैं। इसके अलावा देशी शराब व नशीली दवाओं के कारोबार में ये लोग संलिप्त रहे हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : Cyclone Update: ओडिशा में ‘दाना’ का असर खत्म, कई जगह पेड़ उखड़े, कोई जानहानि नहीं