Aaj Samaj (आज समाज),Gujarat Governor Acharya Devvrat, पानीपत : गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत आगामी 12 सितंबर को सिवाह जीटी रोड पर महाराजा सूरजमल आर्य जाट धर्मशाला भवन की आधारशिला रखेंगे। इस समारोह के विशिष्ट अतिथि हरियाणा सरकार के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला होंगे, जबकि करनाल के सांसद संजय भाटिया एवं पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा और पूर्व डीएसपी जगदीप सिंह विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जबकि समारोह की अध्यक्षता महाराजा सूरजमल आर्य जाट धर्मशाला के संस्थापक एवं आर्य बाल भारती स्कूल के प्रधान आर्य रणदीप कादियान करेंगे। यह जानकारी महाराजा सूरजमल आर्य जाट धर्मार्थ सभा के संस्थापक आर्य रणदीप कादियान ने रविवार को सभा के पदाधिकारी की कार्यक्रम स्थल पर हुई बैठक में दी।
आधुनिक कोचिंग की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी
उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या व घटती कृषि जोत और तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी वर्तमान युग की गंभीर समस्या बन गई है और सरकारी एवं अर्ध सरकारी अथवा उच्च कोटि की प्राइवेट नौकरियों के लिए भी युवाओं को कठिन परीक्षाओं के दौर से गुजरना पड़ता है ऐसे समय में छात्रों को कोचिंग लेना जरूरी हो गया है। लेकिन साधन हीन गरीब परिवारों और छोटे किसानों एवं मजदूर परिवारों के शिक्षित युवक भी महंगे आधुनिक कोचिंग नहीं ले पा रहे हैं ऐसे दौर में इस महाराजा सूरजमल जाट धर्मशाला में आधुनिक कोचिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा इसके दृष्टिगत पानीपत जिला के सभी 6 विकास खंडों की 21 सदस्य कमेटी ने यह निर्णय लिया कि इस निर्माणाधीन 5 मंजिला भवन में यूपीएससी – एचसीएस जैसी परीक्षाओं के लिए भी नवयुवकों को इस स्थान पर आधुनिक कोचिंग की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। यही नहीं इस धर्मशाला में 24 घंटे अतिथियों के लिए निशुल्क लंगर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इस भवन के निर्माण पर प्रथम चरण में 21 करोड़ रुपए अनुमानित लागत आएगी और एक मल्टी पर्पज़ हाल भी बनाया जाएगा।