Gujarat Governor Acharya Devvrat : 11 जुलाई को आर्य बाल भारती परिसर में नए भवन की आधारशिला समारोह का आयोजन

0
341
Gujarat Governor Acharya Devvrat
प्रेस वार्ता को संबोधित करते स्कूल प्रधान आर्य रणदीप कादियान व अन्य
Aaj Samaj (आज समाज), Gujarat Governor Acharya Devvrat, पानीपत : आगामी 11 जुलाई को आर्य बाल भारती परिसर में नए भवन की आधारशिला समारोह का आयोजन किया जाएगा। गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत इस भवन की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन भी किया जाएगा, इस समारोह में आर्य प्रतिनिधि सभा रोहतक के प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और ओएसडी राजेंद्र विद्यालंकार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे और भजनों उपदेशक भजनों के माध्यम से वैदिक प्रचार प्रसार का कार्य भी करेंगे।
  • गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत रखेंगे इस भवन की आधारशिला 

भवन पर लगभग 5 करोड़ की लागत आएगी

इसके लिए तेजी से तैयारियां की जा रही है। भवन पर लगभग 5 करोड़ की लागत आएगी। यह जानकारी आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान आर्य रणदीप कादियान ने स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय प्रेस वार्ता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि चालू सत्र के दौरान स्कूल में छात्रों की संख्या अनुमान से अधिक बढ़ गई है। इसके लिए नए भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, इसी के दृष्टिगत आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा रोहतक के निर्देशों का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

आर्य शिक्षण संस्थाओं में उच्च कोटि की शिक्षा दी जाती है

उन्होंने कहा कि आर्य शिक्षण संस्थाओं में जहां उच्च कोटि की शिक्षा दी जाती है वहीं उच्च कोटि के वैदिक संस्कार देने के भी प्रयास किए जाते हैं। इस विद्यालय के छात्र शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और बेहतर प्रदर्शन करके इस विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आर्य जसवीर ग्वालडा मैनेजर रामपाल जागलान कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक प्राचार्य आर्य सत्यवान मलिक उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शास्त्री के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : 3 वर्षीय बच्ची को घर पर छोड़कर विवाहिता प्रेमी संग फरार

यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha : विनय जीवन की प्रथम सीढ़ी है : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री

Connect With Us: Twitter Facebook