- शनिवार रात करीब 10 बजे की घटना
Bharuch District News, (आज समाज), गांधीनगर: गुजरात के भरूच ज़िले में एक रासायनिक संयंत्र में वाल्व लीकेज के कारण जहरीली गैस की चपेट में आने से चार श्रमिकों की मौत हो गई है। दाहेज पुलिस स्टेशन (Dahej Police Station) के निरीक्षक बीएम पाटीदार (Inspector BM Patidar) ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 10 बजे गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल) में हुई।
ये भी पढ़ें : South Korea Plane Crash Updates: 85 पहुंची मृतक संख्या, सभी के मरने की आशंका
जहरीले धुएं की चपेट में आए मजदूर
बीएम पाटीदार ने बताया कि जीएफएल की एक उत्पादन इकाई में एक पाइप से लीक हो रहे जहरीले धुएं की चपेट में आने से रात लगभग 10 बजे मजदूर बेहोश हो गए थे। सूचना के बाद उन्हें भरूच के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों के ने बताया कि तीन ने आज अलसुबह करीब 3 बजे दम तोड़ दिया। वहीं चौथे मजदूरी की सुबह 6 बजे मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री ने की संविधान पर बात, देशवासियों को दी नए साल की बधाई
प्लांट के भूतल से गुजरने वाले पाइप में गैस लीक हुई
निरीक्षक बीएम पाटीदार ने कहा, कंपनी के सीएमएस प्लांट के भूतल से गुजरने वाले पाइप में गैस लीक हुई थी। उन्होंने बताया कि चारें मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें : MP Borewell News: गुना जिले में बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय सुमित की मौत