Gujarat Garba Program: गुजरात में गरबा खेलते हार्ट अटैक आने से 10 लोगों की मौत

0
270
Gujarat Garba Program
गुजरात में गरबा खेलते हार्ट अटैक आने से 24 घंटों में 10 लोगों की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Gujarat Garba Program, अहमदाबाद: गुजरात में नवरात्रि के दौरान गरबा खेलने के कार्यक्रम भी जोरो-शोरों से चल रहे हैं, लेकिन इस बीच गरबा खेलते हुए लोगों की हार्ट अटैक से मौतें हो रही है। 21 अक्टूबर को बीते 24 घंटों में 17 वर्ष के एक युवक समेत गरबा खेलते हुए हार्ट अटैक आने से 10 लोगों की मौत हो गई है।

  • 15 दिन में अकेले सूरत में हार्ट अटैक से 10 मौतें

ग्राउंड में ही 17 साल के युवक को पड़ा दौरा, मौत

ताजा मामला राज्य के खेड़ा इलाके के कपडवंज का है जहां गरबा खेलते हुए ग्राउंड में ही 17 साल के एक युवक की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक गरबा खेलने के दौरान युवक वीर शाह को दिल का दौरा पड़ा और उसके नाक से खून बहने लगा। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। शारीरिक रूप से स्वस्थ वीर शाह ने नवरात्र के छठे दिन गरबा में हिस्सा लिया। उसकी अचानक मौत होने से परिवार सहित पूरे गांव में शोक का माहौल है।

नवरात्रि के 6 दिन में हार्ट अटैक से जुड़ी 521 कॉल्स

नवरात्रि के 6 दिनों में 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस को 521 कॉल्स केवल हार्ट से जुड़े मामलों और सांस फूलने की समस्या के आए हैं। वीर शाह की मौत से पहले अहमदाबाद के 24 साल के युवक की गरबा खेलते समय अचानक गिरने से मौत हो गई थी। वहीं बड़ौदा के डभोई में 13 साल के बच्चे की मौत गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक आने से हुई थी। बड़ौदा के ही एक 55 साल के व्यक्ति अपनी सोसाइटी में गरबा खेल रहे था। इस दौरान अचानक हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई। वैभव सोनी नाम के 13 साल के लड़के को उल्टी के बाद कार्डियक अरेस्ट हो गया। राजकोट से भी गरबा खेलते वक्त 2 लोगों की मौत की खबर है। सरकारी अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार पिछले 15 दिन में अकेले सूरत में हार्ट अटैक से 10 मौतें हुई हैं। निजी अस्पताल के आंकड़ों के जोड़ने से यह संख्या और ऊपर जा सकती है।

जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

वहीं डॉक्टरों के मुताबिक पानी का कम सेवन, असंतुलित नमक का इस्तेमाल, ब्लड प्रेशर, नींद की कमी और अनुवांशिक समस्याओं की वजह से हार्ट अटैक की समस्या होती है। गरबा खेलते समय हार्ट अटैक की समस्याओं से बचने के लिए डॉक्टर प्रवीण गर्ग ने कहा, गरबा खुली जगह पर खेलना चाहिए और आयोजक अपने स्टाफ को सीपीआर की ट्रेनिंग दें। उन्होंने कहा गरबा के आयोजन स्थल पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहनी चाहिए और हार्ट की समस्या, डायबिटीज या ब्लड प्रेशर वालों को लंब समय तक नहीं खेलना चाहिए।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.