Aaj Samaj (आज समाज), Gujarat Drugs News, गांधीनगर: गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस), भारतीय तटरक्षक बल व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अरब सागर में संयुक्त अभियान चलाकर छह पाकिस्तानी नागरिकों को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़ा है। एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार पाकिस्तानियों के पास से 480 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद हुई है। उन्हें पोरबंदर लगाया गया है।
तटरक्षक बल, एनसीबी और एटीएस ने चलाया था अभियान
एनसीबी के अधीक्षक सुनील जोशी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय तटरक्षक बल, एनसीबी और गुजरात एटीएस ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास 11-12 मार्च की रात को अरब सागर में एक संयुक्त अभियान चलाया। इस बीच नाव को पोरबंदर से लगभग 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल के जहाजों और डोर्नियर विमान ने समुद्री-हवाई समन्वित अभियान में रोका। नाव से छह चालक दल के सदस्य और 80 किलो ड्रग्स पकड़े गए। बरामद ड्रग्स की कीमत 480 करोड़ रुप बताई जा रही है।
तीन वर्षों में संयुक्त अभियान में यह 10वीं गिरफ्तारी
एनसीबी के बयान के अनुसार पिछले तीन वर्षों में एटीएस गुजरात और एनसीबी के साथ संयुक्त रूप से आईसीजी द्वारा यह दसवीं गिरफ्तारी है, जिसमें 3,135 करोड़ रुपए के 517 किलोग्राम नशीले पदार्थ की मात्रा है।
30 दिन में गुजरात तट पर जब्त की गई दूसरी बड़ी खेप
पिछले 30 दिन में गुजरात के तट पर जब्त की गई यह दूसरी बड़ी ड्रग्स खेप है। 28 फरवरी को, गुजरात के तट पर संदिग्ध पाकिस्तानी चालक दल के सदस्यों द्वारा संचालित एक नाव से कम से कम 3,300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया था। इन दवाओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2,000 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। यह भारतीय उपमहाद्वीप में नशीले पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी है।
यह भी पढ़ें:
- Mukhtar Ansari को सजा का ऐलान आज, असलहा लाइसेंस में धोखाधड़ी के मामले में पाया गया है दोषी
- Home Ministry CAA: सीएए के तहत वेब पोर्टल लॉन्च, गैर-मुस्लिम शरणार्थियों से मांगे आवेदन
- NIA Actions: खालिस्तान व गैंगस्टर के बीच कनेक्शन को लेकर एनआईए के छापे
Connect With Us: Twitter Facebook