Gujarat Kheda District Crime, (आज समाज), गांधीनगर: गुजरात के खेडा जिले में एक व्यक्ति ने मंदिर में अपने महिला रिश्तेदार की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात जिले के मातर इलाके में स्थित बहुचर मंदिर में पिछले सप्ताहांत की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मानव बलि का मामला लगता है। पुलिस ने आरोपी जयेश ठाकोर (30) को गिरफ्तार कर लिया है।
22 साल का था रिश्तेदार भाविन ठाकोर
रिपोर्ट के अनुसार रिश्तेदार भाविन ठाकोर 22 साल का था। पुलिस के अनुसार मंदिर में देवी की मूर्ति के पास रखी तलवार से जयेश ने भाविन पर हमला किया। जयेश के मुताबिक उसे मानव रक्त की बलि चढ़ाने का देवी से निर्देश मिला था और बीते कई दिन से दिव्य आदेशों व भ्रमों का अनुभव कर रहा था।
दोस्तों के साथ मंदिर में मौजूद था भाविन
पुलिस अधिकारियों के अनुसार भाविन अपने दोस्तों के साथ मंदिर में मौजूद था। तलवार से वार करने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके दोस्त तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। भाविन के पिता विजय ठाकोर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वारदात से कुछ टाइम पहले शनिवार को ही जयेश उनके घर आया था और तब वह अजीब तरह की बातें कर रहा था।
दोस्तों ने पुलिस को दी वारदात की सूचना
विजय की शिकायत के अनुसार जयेश उनके घर में जोर-जोर से चिल्लाना भी रहा था। थोड़ी देर बाद वह चुप हो गया और विजय को लगा कि अब मामला शांत हो गया है। फिर विजय के एक पड़ोसी ने उन्हें बताया कि जयेश ने भाविन पर हमला कर दिया है। वारदात की सूचना भाविन के दोस्तों ने पुलिस को दी। उन्होंने बताचया कि हमले की पहले जरा भी भनक तक नहीं थी। यह पूरी तरह अप्रत्याशित था।
अचानक मंदिर में आया और अटैक किया
जयेश अचानक मंदिर में जलते अलाव के निकट आया और उसने तलवार से भाविन पर अटैक कर दिया। इलाके के लोगों के अनुसार जयेश बीते कुछ दिन से असामान्य व्यवहार कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों से जयेश की मानसिक हालत की जांच करचाई जा रही है।
ये भी पढ़ें : PM Modi MP Visit: पीएम ने खुजराहो को दी करोड़ों की सौगात, अटल जी की 100वीं जयंती पर डाक टिकट, सिक्का जारी किया