आज समाज डिजिटल, अहमदाबाद:
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में विजय रुपाणी का इस्तीफा बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि रूपाणी ने क्यों अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया इसका पता अभी नहीं चल पाया है। रुपाणी के इस्तीफे ने गुजरात में सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। उनके उत्तराधिकारी को लेकर भी अटकलें बढ़ने लगी हैं। मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद विजय रूपाणी ने कहा, मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं मेरे जैसे पार्टी के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री जैसे पद की जिम्मेदारी दी। मेरे कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन मे गुजरात समग्र विकास कल्याण के पथ पर आगे बढते हुए नए आयाम को छुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष में मुझे में योगदान करने का योगदान मौका मिला। उन्होंने कहा कि बीजेपी अगला चुनाव पूरी दमखम के साथ लड़ेगी और चुनाव में जीत भी दर्ज करेगी। रुपाणी के इस्तीफे के बाद ये अटकलें भी शुरू हो गई हैं कि अब गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इस लिस्ट में गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल और गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल के नाम के कायस लगाए जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि विजय रुपाणी ने 26 दिसंबर 2017 को दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। बीजेपी ने गुजरात में 182 सीटों में से 99 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था। विधानमंडल दल की बैठक में रुपाणी को विधायक दल का नेता और नितिन पटेल को उपनेता चुना गया था।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.