Gujarat: अहमदाबाद में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू

0
69
Gujarat
Gujarat: अहमदाबाद में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू

Bulldozer Action In Ahmedabad, On (आज समाज), गांधीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकी हमले के बाद देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों व पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित शाहआलम इलाके के चंडोला तालाब क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर आज स्थानीय प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer action) शुरू कर दी है।

बीती रात से ही शुरू कर दी थी एक्शन की तैयारी 

गुजरात पुलिस ने बीती रात से ही एक्शन की तैयारी शुरू कर दी थी और यहां 2000 वर्ग गज में फैले एक आलीशान फार्महाउस को ध्वस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि लगभग 50 बुलडोजर व 35 से ज्यादा डंपर अवैध निर्माण पर र्कारवाई में लगाए गए हैं। कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके मद्देनजर पुलिस की टीमों के अलावा स्पेशल आपरेशन ग्रुप, एसआरपी, अपराध शाखा व साइबर क्राइम की टीमें भी मौके पर तैनात हैं।

हाईकोर्ट पहुंचा मामला

प्रशासन की निर्माणों पर कार्रवाई के खिलाफ इलाके के लोग गुजरात हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने अदालत में याचिका दाखिल करके कहा है कि नियमों व कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बगैर निर्माणों को ढहाया जा रहा है। लोगों का दावा है कि यहां जो भी लोग रह रहे हैं उनका बांग्लादेशी होने का कोई ठोस सबूत अब तक सामने नहीं आया है।

याचिकाकर्ताओं का आरोप

याचिकाकर्ताओं ने अपनी पिटीशन में यह भी कहा है कि कोई भी व्यक्ति अवैध तौर पर विदेशी है अथवा नहीं, इसका निर्णय करने का अधिकार सिर्फ फॉरेन ट्राइब्यूनल के पास है। वहीं यह तय कर सकता है। लोगों का यह भी आरोप है कि घर तोड़ने से पहले उन्हें किसी तरह का कोई नोटिस नहीं दिया गया। साथ ही पुनर्वास का भी कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

थोड़ी देर में सुनवाई कर सकता है हाईकोर्ट

याचिका पर थोड़ी देर बाद हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है। याचियों ने जल्द मामले पर सुनवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि 11 बजे कोर्ट सुनवाई कर सकता है। गौरतलब है कि इलाके से बीते दो दिन में अवैध तौर पर रह रहे करीब 900 लोगों हिरासत में लिया गया है। इनमें से 100 से ज्यादा लोगों की पहचान बांग्लादेशियों के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: Intelligence Bureau ने दिल्ली में की करीब 5000 पाकिस्तानियों की पहचान