Gujarat Boat Accident: वडोदरा में पलटी नाव, 12 स्टूडेंट व 2 टीचरों की मौत

0
168
Gujarat Boat Accident
नाव दुर्घटना स्थल पर सर्च ऑपरेशन में जुटे वचावकर्मी

Aaj Samaj (आज समाज), Gujarat Boat Accident, नई दिल्ली: गुजरात के वडोदरा में नाव पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 12 विद्यार्थी और दो टीचर शामिल हैं। हरनी झील में कल यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले में 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। राज्य के गृह राज्य मंत्री सांघवी ने पत्रकारों से कहा, नाव पलटने की घटना में 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई और कुल 18 छात्रों व दो शिक्षकों को बचाया गया।

नाव में सवार थे 23 विद्यार्थी और चार शिक्षक

अधिकारियों ने बताया था कि पिकनिक मनाने आए छात्र हरनी झील में नाव की सवारी कर रहे थे, तभी गुरुवार को दोपहर में हादसा हो गया। नाव में 27 लोग सवार थे, जिनमें 23 विद्यार्थी और चार शिक्षक शामिल थे। गुजरात सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश देते हुए वडोदरा जिला कलेक्टर को 10 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

केवल 10 छात्र ही लाइफ जैकेट पहने थे : गृह मंत्री

गृह राज्य मंत्री सांघवी ने कहा, हमें पता चला है कि नौका पर केवल 10 छात्र ही लाइफ जैकेट पहने हुए थे जो साबित करता है कि इसमें आयोजकों की गलती थी। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य दोषियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। वडोदरा के मुख्य दमकल अधिकारी पार्थ ब्रह्मभट्ट ने बताया कि एजेंसियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय निवासी कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल चुके थे।

हादसे की वजह जानने के निर्देश

गजरात गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि कलेक्टर को उन कारणों और परिस्थितियों की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है जिसकी वजह से हादसा हुआ है। यह भी जांच करने निर्देश दिया गया कि क्या ठेकेदार या किसी अधिकारी की ओर से कोई लापरवाही हुई थी और ऐसी घटनाओं से भविष्य में कैसे बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.