Gujarat Accident: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर हादसा, 3 लोगों की मौत

0
146
Gujarat Accident: नाडियाड के पास अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर हादसा, 3 लोगों की मौत
Gujarat Accident: नाडियाड के पास अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर हादसा, 3 लोगों की मौत
  • कार का टायर फटने के कारण हुई दुर्घटना 
  • मृतक दो पुरुष व महिला एक ही परिवार के 

Road Accident In Nadiad, (आज समाज), गांधीनगर: गुजरात के खेड़ा ज़िले में नाडियाड के पास अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे (अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे ) पर एक कार और ट्रक के बीच टक्कर होने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात को यह हादसा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि अचानक कार का टायर फटने के कारण यह दुर्घटना हुई। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Navy Day 2024: नौसेना दिवस पर पीएम मोदी ने बहादुर जवानों को दी बधाई

डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ पहुंची कार

पुलिस इंस्पेक्टर वीबी देसाई ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में 41 वर्षीय जिम फुलाराम और 14 वर्षीय लड़की शामिल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। टायर फटने से कार डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी सड़क पर पहुंच गई। दूसरी सड़क पर सामने से ट्रक आ रहा था जिससे वह टकरा गई।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime: शिअद नेता सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर में गोली चली

राजस्थान के सिरोही जिले निवासी थे हताहत

वीबी देसाई ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग राजस्थान के सिरोही जिले के रहने वाले थे और वे सूरत जा रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें : Maharashtra Govt Updates: फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम, सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए