Gujarat Bus Accident, (आज समाज), गांधीनगर: गुजरात में द्वारका के पास सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। यहां तेज रफ्तार एक बस डिवाइडर को पार कर गई और इसके बाद इसने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार मवेशियों को बचाने के चक्कर में शनिवार देर शाम द्वारका सिटी के पास नेशनल हाईवे- 51 पर यह दुर्घटना हुई। घायलों को द्वारका के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस द्वारका से सोमनाथ जा रही थी।
- सातों लोगों की मौके पर मौत
- मृतकों में चार बच्चे शामिल
सड़क पर बैठे थे मवेशी : पुलिस
पुलिस इंस्पेक्टर डीएच भट्ट ने बताया कि अपने गंतव्य से कुछ ही किमी पहले बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि मवेशी सड़क पर बैठे थे और उन्हें बचाने के क्रम में बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद यह दूसरी तरफ सड़क पर पहुंच गई और सामने से आ रही एक कार, मिनी वैन व एक बाइक से टकरा गई। मृतकों में 4 बच्चे शामिल हैं। हादसे की सूचना के बाद गुजरात सरकार के मंत्री मुलुभाई बेरा व सांसद पूनमबेन माडम मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों को उन्होंने घायलों की हर संभव मदद करने को कहा।
मिनीवैन में सवार थे मारे गए 6 लोग
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मारे गए 6 लोग मिनीवैन में सवार थे और एक मृतक बस का यात्री था। मिनीवैन गांधीनगर से द्वारका जा रही थी। हादसे में मारे गए चार बच्चों में सात वर्षीय विशान, दो वर्षीय तान्या, 13 वर्षीय प्रियांशी व तीन वर्षीय रेयांश शामिल हैं। अन्य लोगों में 35 वर्षीय भावनाबेन ठाकोर और 25-25 वर्षीय हेतलबेन ठाकोर व चिराग रानाभाई शामिल हैं। 6 लोग गांधीनगर के कलोल निवासी और एक द्वारका का रहने वाला था।