Gujarat Accident: कच्छ में बस और ट्रक के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत

0
50
Gujarat Accident
Gujarat Accident: कच्छ जिले में बस और ट्रक के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत

Road Accident In Gujarat, (आज समाज), गांधीनगर: गुजरात के कच्छ जिले में निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है और 23 अन्य घायल हो गए। कच्छ (पश्चिम) के पुलिस अधीक्षक विकास सुंदा  ने बताया कि हादसा दोपहर करीब एक बजे  केरा मुंद्रा रोड पर केरा गांव के पास हाईवे पर शुक्रवार को हुआ। बस में 40 लोग सवार थे। घायल अस्पताल में भर्ती हैं। ट्रक मुंद्रा से भुज आ रहा था। विकास सुंदा के मुताबिक 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें : Accident: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर प्रयागराज के श्रद्धालुओं से भरी बस ने ट्रक को मारी टक्कर, एक श्रद्धालु की मौत, कई जख्मी

घायलों में दो की हालत गंभीर

एसपी  विकास सुंदा ने बताया कि दुर्घटना में 23 लोग घायल हुए हैं और उन्हें भुज के जेके जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  जिला कलेक्टर अमित अरोड़ा ने बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर हुई या एक ने दूसरे को टक्कर मारी। जिला कलेक्टर ने बताया कि अन्य सभी घायलों का सीटी स्कैन किया गया है। उनके और भी टेस्ट किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Bihar Accident: महाकुंभ से पटना लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की हादसे में मौत

ये भी पढ़ें : J&K Accident: किश्तवाड़ जिले में खाई में गिरा वाहन, 4 लोगों की मौत, 2 लापता