Bus Accident In Rajkot, (आज समाज), गांधीनगर: गुजरात के राजकोट में तेज रफ्तार बस ने कई लोगों की कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : MP Fire News: भिंड में एक कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग
लोगों ने बस में की तोड़फोड़
दुर्घटना के बाद लोगों ने मौके पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोश में आकर उन्होंने बस में तोड़फोड़ भी की, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया।
यह भी पढ़ें : Gujarat News: बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतक संख्या 21, 3 की हालत गंभीर
शवों को भी अस्पतालों में रखवाया : पुलिस
डीसीपी पूजा यादव ने बताया कि राजकोट में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और हमने घायलों को तुरंत अस्पतालों में पहुंचा दिया है। शवों को भी अस्पतालों में रखा गया है। बताया गया है कि 7-8 बस की चपेट में आए हैं
सुचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस
अधिकारी ने कहा, हादसे में केवल एक बस शामिल थी। उन्होंने कहा, जैसे ही हमें जानकारी मिली, तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और बचाव का काम शुरू किया। अधिकारी के मुताबिक बुधवार को यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें : Gujarat Fighter Crash: जामनगर में वायु सेना का जगुआर क्रैश, 1 पायलट की मौत, दूसरा गंभीर