Guest Teachers Protest On Road

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर

जगाधरी पांवटा साहिब हाईवे पर अग्रसेन चौंक के पास धरने पर बैठे गेस्ट टीचरों पर पुलिस ने रात्रि कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना व हाइवे जाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है । (Guest Teachers Protest On Road) यह मुकदमा विभिन्न प्रदेशों से आए 48 टीचरों के नामजद हुआ है । यह कार्रवाई बूड़िया गेट चौकी के हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार के बयान पर हुई है।

Also Read : चार साहिबजादों के शहीदी दिवस से जुड़े बैनर फाड़ने पर हंगामा

धरना दे रहे शिक्षकों ने हटने से किया इंकार

चार दिन व रात से अतिथि अध्यापकों का अग्रसेन चौंक के पास जगाधरी पांवटा साहिब हाईवे पर धरना चल रहा है। पुलिस की ओर से उन्हें हटने की चेतावनी भी दी गई थी, (Guest Teachers Protest On Road) लेकिन धरना दे रहे शिक्षकों ने हटने से इंकार कर दिया।

Also Read : 25000 Fraud: क्लीक करते ही बैंक खाते से 25 हजार उड़े

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook