- आज अपनी मांगों को लेकर करनाल की सड़कों पर अतिथि अध्यापकों ने प्रदर्शन किया
- मुख्यमंत्री आवास के घेराव करने का किया प्रयास, पुलिस ने रास्ते में रोका तो तो रास्ते में ही मुख्यमंत्री प्रतिनिध को सौंपा ज्ञापन।
ईशिका ठाकुर,करनाल:
आज करनाल की सड़कों पर प्रदेश भर से आए अतिथि अध्यापकों ने सड़कों पर उतर कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पूर्व अतिथि अध्यापकों ने 12 सेक्टर स्थित पार्क में इकट्ठा होकर एक जनसभा की तथा लगभग 3:30 बजे सभी अतिथि अध्यापकों ने रामनगर स्थित मुख्यमंत्री के आवास को घेरने के लिए कूच किया तो पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अतिथि अध्यापकों को महात्मा गांधी चौक पर ही रोक लिया। पुलिस द्वारा रोकने के बाद सभी अध्यापक सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। सड़क पर बैठकर टीचरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। बाद में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधी संजय बठला मौके पर पहुंचे और उनका मांग पत्र लेकर उनको आश्वासन दिया कि। वह उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचाएगें।
उनका तबादला 100 से 400 किलोमीटर दूर तक किया जा रहा
प्रदर्शन कर रहे टीचरों ने कहा कि षड्यंत्र के तहत उनका तबादला 100 से 400 किलोमीटर दूर तक किया जा रहा है। सरकार की इस निति का सभी अतिथि अध्यापक बहिष्कार करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जबतक ट्रांसफर पालिसी को रद्द कर नियमित नहीं किया जाता तब तक किसी भी हाल में उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा। अतिथि अध्यापकों के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश के 14 हजार गेस्ट टीचर पिछले 17 वर्षों से हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अपनी अतुल्य सेवाएं दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र व लिखित में वायदा किया था कि सरकार बनते ही पहली कलम से गेस्ट टीचरों को नियमित किया जाएगा और उनका एरियर भी दिया जाएगा। लेकिन नियमित करना तो दूर की बात अभी तक समान काम समान वेतन तक नहीं दिया है। इतना ही नहीं जब गेस्ट टीचर सरकार को नियमित करने व समान काम समान वेतन देने का वायदा याद दिलाते हैं तो सरकार षड्यंत्र के तहत कोई न कोई ऐसा हथकंडा अपनाती है जिससे कि गेस्ट टीचर मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं और इसी षड्यंत्र के तहत गलत तबादला नीति बनाकर अतिथि अध्यापकों को 100 से 400 किलोमीटर दूर तक भेजा जा रहा है।
सरकार पर लगाया वायदा खिलाफी का आरोप
गेस्ट टीचरों ने सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो हरियाणा सरकार हजारों नए अध्यापकों की भर्ती करने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ गेस्ट टीचरों को जानबूझकर पोस्ट केपट करके षड्यंत्र के तहत सैकड़ों किलोमीटर दूर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्वीकार कर चुके हैं कि अतिथि अध्यापकों के साथ अन्याय हुआ है और गलत तरीके से तबादले किए गए हैं। उसके बावजूद भी अधिकारियों के माध्यम से गेस्ट टीचरों को जबरदस्ती दूरदराज के जिलों में भेजा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही तबादला नीति को रद्द करते हुए गृह जिले में स्टेशन नहीं दिया ओर नियमित नही किया तो वो आर पार की लड़ाई लडऩे के लिए मजबूर होंगे।
ये भी पढ़ें : जिला में लिंगानुपात 1 हजार लड़कों की तुलना में 896 से बढ़कर हुआ 903
ये भी पढ़ें : अवैध कॉलोनियों को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने दिखाई सख्ती
ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील
ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित