Guard To Train Manager: अब गार्ड कहे जाएंगे ट्रेन मैनेजर

0
783
Guard To Train Manager

आज समाज डिजिटल, रेवाड़ी:

Guard To Train Manager: रेल गार्ड का पदनाम बदलने को लेकर आॅल इंडिया रेलवे फेडरेशन (एआईआरएफ) एवं नॉर्थ वैर्स्टन रेलवे एम्पलाइज यूनियन (एनडब्ल्युआरइयू) की पिछले दस सालों से चली आ रही मांग के पूरा होकर पदनाम रेल मैनेजर किए जाने का एनडब्ल्युआरइयू के सहायक मंडल मंत्री का. देवेंद्र सिंह यादव ने जोरदार स्वागत करते हुए जहां केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय का आभार जताया है, वहीं इसे संगठन की जीत करार दिया है।

Read Also: Dial 112 Assisted Pregnant: डायल 112 की हांसी पुलिस ने गर्भवती महिला को समय पर पहुँचया हस्पताल

गार्ड का पदनाम बदलकर ट्रेन मैनेजर किए जाने से दस साल के संघर्ष की हुई जीत : देवेंद्र Guard To Train Manager

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के सहायक मंडल मंत्री का. देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आॅल इंडिया रेलवे फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा तथा सहायक महामंत्री मुकेश माथुर तथा एनडब्ल्युआरइयू के मंडल सचिव एवं जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास के नेतृत्व में करीब दस साल से लड़ी गई लड़ाई को सरकार ने अब मंजूरी दे दी है।

रेलवे की ओर से जारी आदेशों के अनुसार असिस्टेंट गार्ड अब असिस्टेंट पेसेंजर ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे। गुड्स गार्ड यानि मालगाडी के कार्ड अब गुड्स ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे तथा सीनियर गुड्स गार्ड सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर तथा सीनियर पैसेंजर गार्ड अब सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे। मेल-एक्सप्रेस गार्ड मेल-एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे।

Read Also: BJP Hansi MLA Vinod Bhayana Corona positive: हांसी भाजपा एमएलए विनोद भयाणा कोरोना पाँजटिव

Read Also: Govt Trying to Provide Water of Farmers of Haryana: हरियाणा के किसानों को पानी देने के लिए प्रयासरत सरकार

Also Read : Haryanvi New Baba Bhola Song प्रांजल दहिया के इस सॉन्ग ने मचाया तहलका ,3 दिन हुए मिलियन से अधिक व्यूज