GT Schedule For IPL 2022 ये है IPL 2022 में गुजरात टाइटंस का पूरा शेड्यूल

 आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली : 

GT Schedule For IPL 2022 : आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल ने 2022 के आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार आईपीएल में 10 टीमें हैं और उन्हें दो ग्रुप्स में बांट दिया गया है। सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी।

इस साल आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन सिर्फ 3 शहरों में होगा। लीग स्टेज के सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे और नॉकआउट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। आईपीएल 2022 में लीग मैचेस और नॉकआउट मैचेस को मिलाकर कुल 74 मैच खेले जाएंगे।

गुजरात टाइटंस शेड्यूल

आईपीएल में 10 टीमें होने के बाद भी सभी टीमें पहले ही तरह लीग स्टेज में 14 मुकाबले ही खेलेगी। जिसमें एक टीम 5 टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेंगी और बाकी 4 टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी।

GT Schedule

गुजरात टाइटंस स्क्वाड

  • बल्लेबाज

शुभमन गिल (8 करोड़)
जेसन रॉय (2 करोड़)
अभिनव सदरंगानी (2.6 करोड़)
डेविड मिलर (3 करोड़)
साई सुदर्शन (20 लाख)

  • विकेटकीपर

ऋद्धिमान साहा (1.9 करोड़)
मैथ्यू वेड (2.40 करोड़)

  • आलराउंडर

हार्दिक पांड्या (15 करोड़)
राशिद खान (15 करोड़)
राहुल तेवतिया (9 करोड़)
डोमिनिक ड्रेक्स (1.10 करोड़)
जयंत यादव (1.70 करोड़)
विजय शंकर (1.40 करोड़)
दर्शन नालकंडे (20 लाख)
गुरकीरत सिंह मान (50 लाख)

  • गेंदबाज

मोहम्मद शमी (6.25 करोड़)
लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़)
नूर अहमद (30 लाख)
आर साई किशोर (3 करोड़)
यश दयाल (3.20 करोड़)
अल्जारी जोसेफ (2.40 करोड़)
प्रदीप सांगवान (20 लाख)
वरुण आरोन (50 लाख)

टोटल खिलाड़ी: 23

Also Read : ये है IPL 2022 में पंजाब किंग्स शेड्यूल का पूरा शेड्यूल