GST Revenue Collection कोरोना के बीच नवंबर में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1.31 लाख करोड़ से अधिक

0
1012
Demonstration Against GST on 26
Demonstration Against GST on 26

GST Revenue Collection

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली: 

वस्तु एवं सेवाकर यानी कि जीएसटी से सरकार की कमाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, व्ही नवंबर में बढ़कर 1.31 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जो जुलाई 2017 में इसके लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक संग्रह है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Also Read : Jammu Kashmir Encounter : पुलवामा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

अक्टूबर में ये रहा आंकड़ा  (GST Revenue Collection)

सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,31,526 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, अक्तूबर महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,30,127 करोड़ रुपये रहा था। बताया जा रहा है कि पिछले महीने त्योहारी सीजन की वजह से उपभोक्ता वस्तुओं की मांग में तेजी का असर जीएसटी संग्रह पर भी देखने को मिला, जो अब तक जारी है।

पिछले साल की अपेक्षा अधिक 25% अधिक  (GST Revenue Collection)

नवंबर 2021 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,31,526 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 23,978 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 31,127 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 66,815 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 32,165 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (सेस) शामिल है। इसके साथ ही, साल 2021 के नवंबर महीने के लिए जीएसटी राजस्व साल 2020 के नवंबर महीने के जीएसटी राजस्व के मुकाबले करीब 25 फीसदी अधिक है और नवंबर 2019 की तुलना में यह 27 फीसदी अधिक है।

अक्टूबर में निर्यात गिरा, आयात बढ़ा  (GST Revenue Collection)

वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) जुलाई 2017 में लागू किया गया था। तब से लेकर अब तक सबसे अधिक रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह 1.41 लाख करोड़ रुपये का रहा है। जीएसटी संग्रह का यह रिकॉर्ड इसी साल के अप्रैल में कायम किया गया था। अक्तूबर में कुल 7.35 करोड़ ई-बिल काटे गए। इसका मतलब यह कि अक्टूबर महीने के दौरान काटे गए ई-बिल की रकम सरकार के पास नवंबर में आई। इसके साथ ही, कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार की ओर से त्योहारों के दौरान दी गई राहत का असर भी जीएसटी संग्रह पर देखने को मिल रहा है।

Connect With Us:-  Twitter Facebook