- व्यापारियों ने शिक्षा मंत्री से कहा कि जीएसटी विभाग की टीम सर्वे नहीं रेड कर रही, तुरंत इस पर रोक लगाई जाए
Aaj Samaj (आज समाज), GST Department, प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
जीएसटी विभाग की टीम की जगाधरी में हो रही चेकिंग के विरोध में व्यापारी उतर आए । व्यापारियों ने टीम को घेर लिया । वहीं काफी हंगामा हुआ । इसके बाद व्यापारियों ने एक रेस्टोरेंट में मीटिंग की और कुछ व्यापारी शिक्षा मंत्री कंवरपाल के निवास पर शिकायत करने पहुंचे । यहां पर मंत्री के सामने अपनी बात रखी । व्यापारियों का कहना था कि एक तरफ तो मंदी की मार है और दूसरी तरफ अधिकारियों का डर । व्यापारी टीम की चेकिंग के डर से फैक्टरी नहीं चला पा रहे हैं । बहुत सी फैक्टरियां तो कई कई दिन से बंद है ।
सरकार ने तो जीएसटी सर्वे व्यापार की भलाई के लिए चलाया था, लेकिन अफसरों ने अपनी जेब भरने का काम कर रहे हैं । अगर इस अफसरशाही पर रोक नहीं लगी तो सभी व्यापारी अपनी फैक्टरियां अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे । मौके पर स्टेनलेस स्टील रोलिंग एसोसिएशन के प्रधान श्रीकांत गर्ग, महासचिव प्रदीप गुप्ता, एपीएस भट्टी प्रधान, मानकपुर इंडस्ट्री एरिया के प्रधान पवन सोनी, देवेंद्र गुप्ता, अनिल अरोड़ा, अश्वनी गोयल, प्रधान करियाणा एसोसिएशन साधू राम मित्तल, दी जगाधरी मेटल मैन्युफैक्चरिंग एवं सप्लायर एसोसिएशन के महासचिव सुंदरलाल बत्रा, उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र मित्तल, महासचिव आशीष मित्तल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र बजाज, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला सचिव संदीप गुप्ता, कपड़ा एसोसिएशन के प्रधान संजय विग, मिलन भाटिया समेत अन्य व्यापारी थे ।
यह सर्वे नहीं रेड हैः
रेस्टोरेंट में हुई मीटिंग सेनेटरी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के प्रधान तिलक राज की अगुवाई में हुई । अध्यक्षता अश्वनी गोयल और उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के अध्यक्ष महेंद्र मित्तल ने की । बैठक में हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के जिला चेयरमैन मनोज गुप्ता, सदस्य सजल जैन और प्लाइवुड एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सतीश चौपाल भी पहुंचे । इसमें व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी विभाग की टीम व्यापारियों के यहां पर आकर सर्वे नहीं रेड कर रही हैं । सरकार को तुरंत इस पर रोक लगानी चाहिए । मीटिंग के बाद व्यापारी प्रतिनिधिमंडल जीएसटी सेंट्रल के असिस्टेंट कमिश्नर राजीव कुमार से मिलने पहुंचे । उन्हें व्यापारियों के बारे में आ रही इस जीएसटी सर्वे के बारे में अपनी समस्याएं रखी और कहा कि किसी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा । टीम सर्वे कर रही है । टीम का व्यापारी सहयोग करें ।
यह भी पढ़ें : Palak Institute: विधायक राव दान सिंह ने किया पलक इंस्टिट्यूट के नये सत्र का शुभारंभ
यह भी पढ़ें : Supreme Court ने पलटा मद्रास हाईकोर्ट का फैसला वन संशोदन विधेयक की प्रेस विज्ञप्ति जारी करने पर रोक नहीं