Aaj Samaj, (आज समाज),GST commissioner Ashok Pancha, प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
जिला जीएसटी कमिश्नर अशोक पांचाल ने अपने आफिस में हरियाणा प्लाईवुड मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की । यह मीटिंग बिना ई-वे बिल के माल ले जाने वाले वाहनों पर कार्यवाही को लेकर की गई । उन्होंने कहा अप्रैल माह में जीएसटी विभाग नें रोड साइड चेकिंग के दौरान 52 लाख रुपए का जुर्माना बिना बिल के माल ले जाने वालों पर किया । यह कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी ।
बिना ई-वे बिल के माल नहीं भेजा जाएगा
उन्होंने जिले के व्यापारियों से अपील की वे अपना माल ई-वे बिल के माध्यम से ही ले जाएं और मंगवाए। अगर बिना ई-वे बिल के माल ले जाया जाता है या फिर मंगवाया जाता है तो जुर्माने की कार्यवाही के लिए तैयार रहें । इस दौरान प्लाईवुड एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी व्यापारी नियम अनुसार व्यापार करने के पक्ष में हैं । बिना ई-वे बिल के माल नहीं भेजा जाएगा । जीएसटी कमिश्नर अशोक पांचाल ने कहा जिस फैक्ट्री में माल लोड होगा, वहां पर जांच की जाएगी ।
ये रहे मौजूद
मौके पर प्लाइवुड एसोसिएशन के प्रधान जेके बिहानी, सतीश चौपाल, विमल चोपडा, पदम जैन, मनोज गुप्ता, सतीश सैनी, वीरेंद्र आजमानी, कमल गुप्ता, रामप्रकाश, अनिल गर्ग, वरुण, विमल मलिक, राजीव वायुदेवा समेत अन्य मौजूद रहे ।