GST collection: अगस्त में जीएसटी बढ़कर 1.60 करोड़ रुपए पहुंचा

0
312
GST collection
अगस्त में जीएसटी बढ़कर 1.60 करोड़ रुपए पहुंचा

Aaj Samaj (आज समाज), GST collection, नई दिल्ली: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह के मामले में भारत सरकार के लिए अगस्त भी बेहतर रहा है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसमें 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को बताया कि अगस्त-2023 में जीएसटी संग्रह यानी जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। सरकार ने पिछले साल अगस्त में जीएसटी के रूप में 1.44 लाख करोड़ रुपए (17.41 अरब डॉलर) जुटाए थे। इस तरह देश के जीएसटी राजस्व में सालाना आधार पर मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है।

  • छह राज्यों में ‘मेरा बिल, मेरा अधिकार’ लकी ड्रा शुरू
  • जून तिमाही में राजस्व में 11 फीसदी से अधिक वृद्धि

जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 7.8 फीसदी

संजय मल्होत्रा ने कहा कि जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 7.8 फीसदी थी और सांकेतिक रूप से इसमें 8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। जून तिमाही के दौरान जीएसटी राजस्व में 11 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई। यह कर-जीडीपी अनुपात 1.33 से अधिक है। राजस्व सचिव ने कहा, जीएसटी से नागरिकों, ग्राहकों और सरकारों को फायदा हुआ है। राजस्व हर महीने बढ़ रहा है और केंद्र तथा राज्य यह सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आए हैं कि जीएसटी के तहत कर दरें कम हों। वित्त मंत्रालय के मुताबिक जुलाई 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,65,105 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था। संजय मल्होत्रा ने कहा कि मोटे तौर पर आंकड़े पहले के महीनों की तरह साल-दर-साल आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी के दायरे में हैं।

पुुरस्कार राशि के लिए 30 करोड़ का कोष तय

जीएसटी पुरस्कार योजना ‘मेरा बिल, मेरा अधिकार’ शुक्रवार को छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू की गई। केंद्र और राज्यों ने चालू वित्त वर्ष में पुरस्कार राशि के लिए 30 करोड़ रुपए का कोष तय किया है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि योजना के लिए मोबाइल ऐप को अब तक 50,000 से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। राजस्व सचिव मल्होत्रा ने कहा कि ‘मेरा बिल, मेरा अधिकार’ जीएसटी लकी ड्रा छह राज्यों में पायलट आधार पर शुरू किया जा रहा है और पुरस्कार राशि में केंद्र तथा राज्य समान रूप से योगदान करेंगे।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook