नशे की खेप लेकर जा रहा तस्कर भी चढ़ा हत्थे
Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : नशे और नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। प्रदेश पुलिस के इस अभियान में दूसरी सुरक्षा एजेंसियां भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। इसी के चलते गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सीआईए विंग ने नशा तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए 10 किलो अफीम सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार किया है। यह नशा तस्कर बाहरी राज्यों से सस्ते दामों पर अफीम खरीदकर पंजाब में महंगे दाम पर बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा था। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे सिविल पुलिस को सौंप दिया है।
अमृतसर के निवासी के रूप में हुई पहचान
जीआरपी से मिली सूचना के अनुसार आरोपी की पहचान अमृतसर के छेहरटा निवासी तरुणप्रीत सिंह उर्फ तन्नू के रूप में हुई है। वह उक्त नशे की खेप संबलपुर से चलकर जम्मूतवी जा रही टाटा मूरी एक्सप्रेस (18309) में लेकर आ रहा था।
इस मामले में भी जीआरपी ने आरोपी को लक्कड़ पुल आरओबी के नीचे से गिरफ्तार करने का दावा किया है, जो कि जांच का विषय है। जीआरपी कर्मियों के मुताबिक नशा तस्करी के ज्यादातर आरोपी ऐसी जगहों से पकड़े जा रहे हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं।
आरोपी पर नशा तस्करी के दो मामले पहले भी दर्ज
जीआरपी के सीआईए प्रभारी जीवन सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी के 2 मामले पहले भी दर्ज हैं। वह बाहरी राज्यों से सस्ते में अफीम खरीदकर लाता था और अमृतसर में महंगे दाम पर बेचता था। वह 10 किलो अफीम की खेप रांची से लाया था और अमृतसर जा रहा था। हालांकि वह बीच रास्ते में ट्रेन से उतरकर लक्कड़ पुल आरओबी के नीचे क्यों व कैसे पहुंचा, इस बात पर संशय बरकरार है।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : डल्लेवाल ने पीएम को लिखा खत, खून से किए हस्ताक्षर
ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : किसानों का आरोप, सरकार ने बंद किया सोशल अकाउंट