दिल्ली में हरित क्षेत्र की वृद्धि के लिए कार्यरत है केजरीवाल सरकार

0
331
Growth of green cover in Delhi
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली की कमला नेहरू रिज से आज पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने निःशुल्क औषधीय पौधा वितरण करने के कार्य का शुभारम्भ किया  और वहां  आरडब्ल्यूए, एनजीओ समेत विभिन्न संगठनों और लोगों को निःशुल्क वितरित किए गए। इसके तहत आज से दिल्ली की 14  सरकारी नर्सरियो से दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त औषधीय पौधे बाटें जाएंगे। इस साल सरकार द्वारा लगभग 7 लाख पौधों का मुफ्त वितरण किया जाएगा द्य दिल्ली में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए 11 जुलाई से वन महोत्सव पखवाड़े की शुरुआत भी सेंट्रल रिज से की जाएगी। इस साल वृक्षारोपण महाअभियान के तहत 35 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।

सरकारी नर्सरी से निःशुल्क औषधीय पौधा वितरण की हुई शुरुआतः गोपाल राय

पर्यारण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने पौधा वितरण समारोह के बाद, कमला नेहरू रिज में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सभी पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि केजरीवाल सरकार द्वारा उठाए गए तमाम उपायों के परिणामस्वरूप दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर ) में काफी इजाफा देखा गया है। आज दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ फाइटर सिटी के तौर पर विकसित हो रही है। दिल्ली सरकार दो तरह से प्रदूषण के खिलाफ कार्य कर रही है – तात्कालिक और दीर्घकालीन पहल आज जनभागीदारी के साथ दिल्ली में एक नए तरह का माहौल देखा जा सकता है।

साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था

दिल्ली में जहाँ साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था वह केजरीवाल सरकार के प्रयासों के कारण, साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है। साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए आज से सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त औषधीय पौधा वितरण कार्य की शुरुआत की है। इसके तहत दिल्लीवासियों को दिल्ली की 14 सरकारी नर्सरियो से निःशुल्क औषधीय पौधे बाटें जाएंगे ताकि लोग अपने- अपने घरो में वृक्षरोपण कर दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में सहभागिता दे सकेंगे। इनमे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले 13 औषधीय पौधे जैसे आमला , अमरुद ,अर्जुन ,कढ़ी पत्ता ,घृत्त कुमारी , गिलोय ,जामुन ,नीम ,निम्बू ,सहजन ,तुलसी ,बेल पत्र ,बहेड़ा शामिल है।

7 लाख पौधों का किया जाएगा मुफ्त वितरण

उन्होंने बताया कि इस साल सरकार द्वारा लगभग 7 लाख पौधों का मुफ्त वितरण किया जाएगा। इसके तहत आज से विभाग द्वारा 14 सरकारी नर्सरी की लिस्ट दिल्ली के नागरिकों के लिए जारी की गई है। इस लिस्ट में हरेक नर्सरी के नोडल अधिकारी का नंबर भी दिया गया है जिससे लोगों को पौधे लेने में आसानी हो। इन 14 नर्सरी में सेंट्रल दिल्ली की आनंद विहार, आईटीओ , कमला नेहरू , कोंडलीय वेस्ट दिल्ली की रेवला खानपुर , खड़खड़ी जटमाल, बरार स्क्वायर, बिरला मंदिरय उत्तरी दिल्ली की पूठकलां , कुतुबगढ़, मामुरपुर, अलीपुर और दक्षिण दिल्ली की तुगलकाबाद , हौज रानी नर्सरी शामिल है। दिल्लीवासियों से अपील करते हुए पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली को पर्यावरण क्षेत्र में विश्वस्तर पर आगे बढ़ाने के लिए सभी लोग सरकार के साथ अपनी सहभागिता दे। इसके लिए दिल्ली सरकार की नर्सरी से लोगो को मुफ्त में पौधा मुहैया कराय जा रहा है । इस अभियान से ना केवल दिल्ली के हरित क्षेत्र में वृद्धि होगी बल्कि भविष्य में प्रदूषण की समस्या से लड़ने का रोडमैप भी तैयार होगा।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन