Tosham Bhiwani News: श्री श्याम संकीर्तन मंडल द्वारा करवाई जाएंगी जरूरतमंद परिवार की कन्याओं की सामूहिक शादियां

0
34
श्री श्याम संकीर्तन मंडल द्वारा करवाई जाएंगी जरूरतमंद परिवार की कन्याओं की सामूहिक शादियां
श्री श्याम संकीर्तन मंडल द्वारा करवाई जाएंगी जरूरतमंद परिवार की कन्याओं की सामूहिक शादियां
श्री श्याम संकीर्तन मंडल द्वारा करवाई जाएंगी जरूरतमंद परिवार की कन्याओं की सामूहिक शादियां
श्री श्याम संकीर्तन मंडल द्वारा करवाई जाएंगी जरूरतमंद परिवार की कन्याओं की सामूहिक शादियां

सुमन संडवा, तोशाम। श्री श्याम संकीर्तन मंडल तोशाम द्वारा आगामी 22 फरवरी को जरूरतमंद परिवार की कन्याओं की सामूहिक शादियां करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जरूरतमंद परिवार को 31 जनवरी तक वर-वधू का नाम मंडल के पास भेजना होगा।

मंडल का निर्णय है कि सामूहिक शादी समारोह में वर-वधू दोनों पक्षों की ओर से 11-11 सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाएगा साथ ही विवाहित जोड़े को जरूरी घरेलू सामान भी भेंट किया जाएगा। 22 फरवरी को दिन में सामूहिक शादी समारोह के बाद हर वर्ष की भांति रात्रि को बाबा श्याम के भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 21 फरवरी को बाबा श्याम की तोशाम में भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। वीरवार देर शाम श्री शिव-श्याम मंदिर में मंडल की आयोजित कार्यकारिणी बैठक में उक्त निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता मंडल प्रधान अनिल गर्ग बागनवालिया ने की वहीं संचालन मंडल महासचिव सुरेंद्र शर्मा ने किया। तोशाम के सरपंच राजेश तंवर बैठक में विशेषतौर पर उपस्थित रहे।
बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए श्री श्याम संकीर्तन मंडल प्रधान अनिल गर्ग बागनवालिया व महासचिव सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि 22 फरवरी को हर साल श्री श्याम मंदिर की स्थापना के अवसर पर बाबा श्याम के विशाल जागरण का आयोजन किया जाता है। इस बार विशाल जागरण के साथ-साथ जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह करवाए जाने का निर्णय मंडल द्वारा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जरूरतमंद परिवारों को 31 जनवरी तक वर-वधू के नाम मंडल के पास भेजने होंगे। उन्होंने बताया कि धार्मिक रीति-रिवाज से शादियां करवाई जाएंगी। वर- वधू को जरूरी घरेलू सामान देकर विदा किया जाएगा। इसके अलावा दोनों पक्षों की ओर से 11-11 सदस्य शादी समारोह में आमंत्रित रहेंगे। सभी मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था भी रहेगी।

खाटू श्याम में वार्षिक मेले में इस बार दो चिकित्सा कैम्पों का आयोजन:-
मंडल प्रधान अनिल गर्ग व महासचिव सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले 27 सालों से खाटू धाम के वार्षिक मेले के अवसर पर पैदल यात्रियों के लिए तीन दिवसीय चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार दो अलग-अलग चिकित्सा कैम्प लगाए जाने का निर्णय मंडल द्वारा लिया गया है।
बैठक में आत्मप्रकाश काठपालिया, महेंद्र चावला, वीरेन्द्र संडवा, जगदीप पंघाल, राजेंद्र पंसारी, डॉ नरेंद्र वर्मा, विकास सिंगला, संजय गुप्ता, पंकज डेमला, विकास बंसल, बिजेंद्र बंसल, बिजेंद्र मिस्त्री, अशोक अग्रवाल, कँवरभान चुघ, डॉ सुमित कौशिक, नरेंद्र जांगड़ा, नरेश महता, दीनानाथ आदि मंडल सदस्य उपस्थित रहे।