- परीक्षा के दौरान किसी भी आपराधिक घटना पर एसीबी के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 पर करें सूचित
Aaj Samaj (आज समाज),Group-D Exam,पानीपत : हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने गत सांय 21 व 22 अक्टूबर को ग्रुप डी की होने वाली परीक्षा के सफल संचालन के लिए उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने परीक्षाओं को शांतिपूर्वक और नकल रहित कराने के उचित प्रबंधन करने के निर्देश देते हुए सभी तैयारियां पूर्ण करने को कहा। वीडियो कांफ्रेंस के बाद अधिकारियों की बैठक लेते हुए उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि जिला में ग्रुप डी की परीक्षा पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ संपन्न कराई जाएगी। किसी भी प्रकार से परीक्षा को बाधित अथवा प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए धारा-144 के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने इसके लिए विशेष रूप से हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2022 जारी किया है।
अप्रिय व आपराधिक घटना की सूचना इस हेल्पलाइन नंबर पर दी जा सकती है
परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय व आपराधिक घटना की सूचना इस हेल्पलाइन नंबर पर दी जा सकती है। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि जिला में 21 व 22 अक्टूबर को ग्रुप डी की परीक्षा सुबह कालीन व सायंकालीन दोनों सत्रों में आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय की सुविधाओं के साथ जैमर व सीसीटीवी इत्यादि सुरक्षा बंदोबस्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जैमर व सीसीटीवी लगाने वाले तथा ड्यूटी देने वाले कर्मियों की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवायें। परीक्षा केंद्रों में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम पानीपत मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम राजेश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया आदि संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।