Aaj Samaj (आज समाज), CET Exam, चंडीगढ़ : प्रदेशभर में आज ग्रुप-डी की सीईटी परीक्षा चल रही है। इस दाैरान हांसी के एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक मुन्ना भाई दबोचा गया है जोकि दूसरे के स्थान पर ग्रुप डी (CET) की परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक और आधार कार्ड पर लगी फोटो मैच न होने पर हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार यहां हांसी में हिसार गांव राजली निवासी विकास अपने दोस्त फतेहाबाद के सांचला गांव निवासी प्रमोद के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। थाना प्रभारी गोदारा ने बताया कि उनके पास पंचकूला एनटीए हेडक्वार्टर से सूचना आई कि हांसी एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कमरा नंबर-6 में परीक्षा प्रमोद नामक परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक और आधार कार्ड पर लगी फोटो मैच नहीं कर रही।
एनटीए पंचकूला से मिले आदेश पर वे तुरंत एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे और तुरंत परीक्षार्थी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि वह गांव राजली निवासी है और वर्तमान में सिंचाई विभाग में ग्रुप डी के पद पर कार्यरत है और वह अपने दोस्त के स्थान पर परीक्षा देने आया था। विकास को तो काबू कर लिया गया है वहीं परीक्षार्थी प्रमोद की तलाश जारी है।
- Haryana Central University : हकेवि में हाइपोविटामिनोसिस डी के प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित
- Shardiya Navratri 2023, 7th Day : ऐसा है मां का सातवां स्वरूप, जानें मां कालरात्रि की कथा
- Shardiya Navratri 2023 6th Day : नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें कथा, प्रिय रंग
Connect With Us: Twitter Facebook