Aaj Samaj (आज समाज), Group-D CET Exam, मनोज वर्मा, कैथल:
शनिवार व रविवार को ग्रुप-डी सीईटी की परीक्षा के दृष्टिगत होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट को शांतिपूर्ण व नकल रहित करवाने के लिए एसडीएम देवेंद्र शर्मा ने शुक्रवार को उपमंडल कार्यालय सभागार में स्कूल संचालकों और सैंटर सुपरवाइजर की बैठक ली।
एसडीएम देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी तालमेल के साथ नैशनल टेस्टिंग एजेंसी की गाइडलाइंस के अनुसार कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा से पहले सभी सीसीटीवी तथा बायोमेट्रिक जैसे उपकरणों की मॉक ड्रिल हो जानी चाहिए ताकि उस दौरान किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी सामने ना आए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी और इन क्षेत्रों में भीड़ पर भी प्रतिबंध रहेगा। इन सभी परीक्षार्थियों की सुरक्षा व आवागमन की व्यवस्था में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। नगर कलायत में कपिल मुनि महिला राजकीय कॉलेज, एनएच-152 नरवाना रोड स्थित शिक्षा भारती विद्या निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बाल विकास पब्लिक स्कूल, शिक्षा भारती विद्या निकेतन, एमडीएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, निर्मल पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल नजदीक अनाज मंडी कलायत में केंद्र बनाए गए हैं।