Haryana News: हरियाणा में ग्रुप-सी की सरकारी भर्ती निकली

0
94

इंस्पेक्टर-रेंजर और मार्केटिंग अफसर पद शामिल
Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में ग्रुप-सी में बंपर भर्तियां निकली हैं। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से विभागों के लिए 356 पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सबसे ज्यादा पोस्ट ग्रुप-7 में निकाली गई हैं। यहां 133 पोस्ट के लिए एचएसएससी की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। इसमें एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर, फॉरेस्ट रेंजर, मार्केटिंग आॅफिसर के पद शामिल हैं। ग्रुप-3 में विभिन्न विभागों में 93 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ग्रुप-4 में 10 पदों पर, ग्रुप-5 में 19, हरियाणा पावर जेनरेशन कॉपोर्रेशन लिमिटेड में 27 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा ग्रुप-9 में 25 पोस्ट पर आवेदन मांगे गए हैं। ग्रुप-49 ए और 54 में 40 पोस्ट भरी जाएंगी।

सभी पोस्ट के लिए सीईटी जरूरी

एचएसएससी की ओर से निकाली गई पोस्ट के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट जरूरी किया गया है। अभ्यर्थी इन पोस्ट के लिए आयोग की वेबसाइट https://adv092024.hryssc.com पर 5 अगस्त से 15 अगस्त तक रात 12 बजे आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद, वेबसाइट लिंक बंद कर दिया जाएगा। सबसे अहम बात यह है कि जो पहले इन भर्तियों के लिए आवेदन कर चुके हैं उन्हें अपने सीईटी रजिस्ट्रेशन के आधार पर इन पदों के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा।

इतनी आयु होनी चाहिए

आयोग की ओर से इन पोस्ट के लिए योग्यता और उम्र का मापदंड जारी किया गया है। पोस्ट के आधार पर अभ्यर्थी का मैट्रिक या उच्च शिक्षा में हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा 18-42 वर्ष के अभ्यर्थी ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऌररउ ने स्पष्ट किया है कि हरियाणा सरकार के निर्देशों के अनुसार आयु में छूट हरियाणा के एससी / बीसी-ए / बीसी-बी / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम को ही दी जाएगी।