Ground Zero Trailer: इमरान हाशमी की जबरदस्त वापसी, दमदार एक्शन और देशभक्ति से भरपूर कहानी

0
174
Ground Zero Trailer: इमरान हाशमी की जबरदस्त वापसी, दमदार एक्शन और देशभक्ति से भरपूर कहानी

आज समाज, नई दिल्ली: Ground Zero Trailer: हिंदी सिनेमा हमेशा से ही हमारी भारतीय सेना के गुप्त अभियानों की कहानियों से भरा रहा है। और अब इस सूची में एक और बड़ा नाम जुड़ने वाला है – हमारे पसंदीदा इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’! इस फिल्म की चर्चा काफी समय से हो रही है और अब आखिरकार इसका लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। इमरान को भारतीय सेना की वर्दी में देखना एक यादगार सीन है, जिसे देखकर आपको गर्व महसूस होगा!

‘ग्राउंड जीरो’ का नया ट्रेलर रिलीज 

देशभक्ति वाली फिल्मों में हमेशा साहस और बलिदान की कहानियां दिखाई जाती हैं और ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर भी कुछ ऐसा ही है। फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के ट्रेलर में आपको हमारे बहादुर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की कहानी देखने को मिलेगी, जिसने कश्मीर में छिपे आतंकी संगठनों के नापाक इरादों को परास्त किया। और क्या आप जानते हैं? एक वास्तविक घटना इस फिल्म को प्रेरित करती है!

जी हां, यह फिल्म 2015 में BSF द्वारा किए गए एक वास्तविक मिशन पर आधारित है, जिसे पिछले 50 सालों में उनका सबसे शानदार ऑपरेशन माना गया और सम्मानित भी किया गया। 2 मिनट 42 सेकंड का यह ट्रेलर आपको बांधे रखेगा और फिल्म देखने की आपकी उत्सुकता को और भी बढ़ा देगा।

किसका रोल निभा रहे हैं इमरान हाशमी? 

‘ग्राउंड जीरो’ में इमरान हाशमी एक असली हीरो, BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभा रहे हैं। यह वही एन.एन.डी. दुबे हैं जिन्होंने कश्मीर घाटी में एक बेहद खास ऑपरेशन का नेतृत्व किया और उसे सफल बनाया। ट्रेलर में इमरान का लुक दमदार है- प्रभावशाली, नियंत्रण में और पूरी तरह से कमांडिंग! ट्रेलर में उनके एक डायलॉग को सुनकर ही पता चल जाता है कि अब कहानी किस दिशा में मुड़ेगी- “अब प्रहार होगा!”

इसका मतलब है एक ऐसा सैनिक जो कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेगा बल्कि दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देगा। यह पहली बार है जब इमरान हाशमी किसी फिल्म में भारतीय सेना के अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। ग्राउंड जीरो’ इसी महीने 25 तारीख यानी 25 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इमरान के अलावा इस फिल्म में सई तम्हाणकर, जोया हुसैन और मुकेश तिवारी जैसे कई जाने-माने कलाकार अहम भूमिका निभाएंगे।