गैरहाजिर रहने पर 5 विभागों के एचओडी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:कमल गुप्ता
इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र ,13 अप्रैल:
कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में 19 में से 15 शिकायतों का किया समाधान, राजस्व विभाग से संबंधित मामले की जांच करने के लिए एडीसी को सौंपी जिम्मेवारी, अवैध रुप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश, टिब्बा निवासी बुजुर्ग महिला प्रसन्न कौर को हर कीमत पर मिलेगा न्याय।
हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय एवं हरियाणा आवास मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में विभागाध्यक्ष के गैर हाजिर रहने पर कड़ा संज्ञान लिया है। इस कष्ट निवारण समिति की बैठक में 5 विभागों के एचओडी के गैर हाजिर रहने पर उपायुक्त को सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है। इसके साथ ही सभी विभागों के एचओडी को प्रत्येक जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में समय से पहुंचने के आदेश भी दिए है। अहम पहलू यह है कि कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक में 19 में से 15 शिकायतों का मौके पर समाधान किया और 4 लंबित शिकायतों को भी संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान करने के आदेश दिए ताकि आगामी बैठक में इन लोगों को भी न्याय मिल सके।
कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता वीरवार को पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की तीसरी बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने गांव ककराली निवासी बंता राम, गांव सुलखनी निवासी खेमराज, जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य मनदीप सिंह विर्क, गांव खासपुर निवासी सुनील कुमार, हरिनगर के नागरिकों, गांव खानपुर रोड़ान के तेलु राम, न्यू कॉलोनी निवासी चरणजीत कुमार, गांव अमीन के सरपंच व अन्य, गांव बीड़ कालवा के संजीव कुमार, सेक्टर-5 निवासी सज्जन सिंह, वाल्मीकि माजरी मौहल्ला निवासी नीना, लाडवा निवासी तरसेम लाल, गांव मोहनपुर निवासी मेजर, गांव रामगढ़ रोड निवासी महावीर सिंह, जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य गुरनाम सिंह की समस्याओं का मौके पर समाधान किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक को लेकर अधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करना होगा। इस मासिक बैठक में हाजिर होने के लिए पहले बैठक से ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे। इतना ही नहीं उपायुक्त की तरफ से सभी एचओडी को समय पर कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में पहुंचने के आदेश दिए गए है। इन आदेशों के बावजूद कष्ट निवारण समिति की तीसरी बैठक में हाउसिंग बोर्ड, फुड एंड ड्रग्स, उप आबकारी एवं काराधान आयुक्त (आबकारी), उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (सेल्स), पशुपालन विभाग के एचओडी बिना बताए गैर हाजिर रहे। इसलिए इन सभी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उपायुक्त को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि मासिक बैठक में एजेंडे के साथ-साथ कष्ट निवारण समिति के सदस्यों और नागरिकों की नई समस्याओं को भी सुना गया है। सभी समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के एजेंडे पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस बैठक में विधायक सुभाष सुधा ने भी अपने विचार रखें और अधिकारियों को कहा कि सभी अधिकारी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुने और निर्धारित समयावधि में समाधान भी करें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया, जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि बतान, उपाध्यक्ष जय सिंह पाल सहित अन्य अधिकारी और कष्ट निवारण समिति के सदस्य मौजूद थे।
राजस्व विभाग के मामले में एडीसी को सौंपी जांच
गांव मथाना निवासी सतबीर सिंह ने अपनी शिकायत रखी की 22 जून 2021 को सीएम विंडो पर एक शिकायत दर्ज करवाई थी, इस शिकायत में एसडीएम थानेसर द्वारा की गई जांच को भी अपलोड किया गया और इस जांच रिपोर्ट में 4 अधिकारियों के दोषी पाए जाने का उल्लेख किया गया था। लेकिन इस विषय में अभी तक कोई कार्रवाई अमल में लाई गई है। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करने का जिम्मा एडीसी को सौंपा गया है।
गांव त्यौड़ी में अवैध रुप से बिक रही शराब पर कैबिनेट मंत्री ने लिया संज्ञान
कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने गांव त्यौड़ी निवासी सतपाल की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि गांव त्यौड़ी में स्कूल के पास शराब के खुर्दें चल रहे है। यह विषय गंभीर है। इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव त्यौड़ी में शराब के खुर्दों को बंद किया जाए और नियमानुसार शराब के ठेके को भी शिफ्ट किया जाए। इस मामले में शिकायतकर्ता के साथ कष्टï निवारण समिति के 2 सदस्यों हैप्पी विर्क व रविंद्र सांगवान को गांव में जाकर जांच करने और रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
एजेंसी द्वारा कर्मियों का वेतन ना देने पर कार्रवाई के दिए आदेश
कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने गांव नीमवाला निवासी बालकिशन के मामले को लंबित रखने के आदेश देते हुए कहा कि अधिकारी इस विषय की जांच करें कि हाईटेक सिक्योरिटी जींद एजेंसी ने सफाई कर्मियों का वेतन दिया है या नहीं। इस मामले की जांच करने के उपरांत अगली बैठक में रिपोर्ट को प्रस्तुत किया जाए। हालांकि बीडीपीओ पिहोवा ने भी इस विषय में अपनी रिपोर्ट को प्रस्तुत किया था।
बुजुर्ग महिला प्रसन्न कौर को भी जल्द मिलेगा उचित न्याय
गांव टिब्बा फार्म निवासी प्रसन्न कौर ने हाउस के समक्ष अपनी शिकायत रखी और अपने परिवार के ही लोगों द्वारा बुजुर्ग होने के बावजूद तंग करने की बात रखी। इस बुजुर्ग महिला ने मंत्री से न्याय की पुकार की है। कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने बुजुर्ग महिला प्रसन्न कौर को कहा कि उनको न्याय दिलवाने का हर भरसक प्रयास किया जाएगा। इस मामले की जांच के लिए कष्टï निवारण समिति के सदस्य युद्घिष्टïर बहल व डा. शंकुतला शर्मा मौके पर जाकर जांच करेंगी और अगली बैठक में इस मामले की रिपोर्ट सौंपंगे।