25 दिन में सात बार बनाया गया पुलिस को निशाना
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में एक बार फिर से पुलिस चौकी पर आतंकी हमला किया गया है। इस बार हमलावरों ने बख्शीवाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका। ज्ञात रहे कि पिछले 25 दिन में यह 7वीं बार थी जब पुलिस को निशाना बनाकर हमला किया गया हो। अभी तक जितने भी हमले हुए हैं उनमें पंजाब पुलिस की प्राथमिक जांच में इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि इनके पीछे पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई), खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ), केजेडएफ व अन्य संगठनों का हाथ है।
बख्शीवाला चौकी पर अटैक की इस संगठन ने ली जिम्मेदारी
आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने इसकी जिम्मेदारी ली है। पंजाब डीजीपी गौरव यादव का मानना है कि भारत के खिलाफ लगातार साजिशें रची जा रही हैं। इन साजिशों के अंजाम देने के लिए पंजाब को टारगेट किया जा रहा है। पंजाब ने आतंकवाद के खिलाफ लंबे समय तक जंग लड़ी है।
थानों पर हुए ग्रेनेड हमलों के पीछे के मकसद को जानने में जुटे जांच अधिकारियों के अनुसार कनाडा, अमेरिका, न्यूजीलैंड, फिलीपींस और अन्य देश में कई ऐसे संगठन ऐसे हैं जो न केवल विदेश में भारत के खिलाफ षड्यंत्रों को रचने में जुटे हैं, बल्कि अपने मूवमेंट को जिंदा रखने के लिए भारत में खासकर पंजाब में इस प्रकार के हमलों को अंजाम देते हैं।
डीजीपी ने दिए थे सख्त कार्रवाई के निर्देश
पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को अमृतसर का दौरा किया था। इस दौरान डीजीपी गौरव यादव ने सीमावर्ती जिलों में अमन-कानून की स्थिति का भी जायजा लिया और पुलिस संस्थानों पर हुए पिछले हमलों से संबंधित प्रगति की समीक्षा की थी। उन्होंने कहा कि अजनाला पुलिस थाना में आईईडी इंप्लांट और नवांशहर के असरों की पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड हमले सहित पुलिस प्रतिष्ठानों पर हुए हमलों से संबंधित पिछले सभी केसों को सफलतापूर्वक हल कर लिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए थे कि ऐसे अपराधियों से सख्ती से निपटा जाए जो पुलिस को निशाना बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Amritsar Breaking News : अमृतसर शहर को विश्व स्तरीय बनाएंगे : सीएम