जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकियों द्वारा हमले की साजिश रची जा रही है। सुरक्षाबलों ने पिछले दिनों आतंकियों की बम धमाके करने की साजिशों को नाकाम किया। लेकिन मंगलवार को आतंकियों ने अनंतनाग में ग्रेनेड हमला किया। आतंकियों के ग्रेनेड हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई। भ्ज्ञारतीय सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च आपरेशन शुरू कर दिया। यह एक दिन में आतंकियों द्वारा की गई यह दूसरी वारदात है। इससे पहले आतंकवादियों ने कश्मीर विश्वविद्यालय के बाहर ग्रेनेड हमला किया था। इसमें दो स्थानीय नागरिक घायल हुए हैं। जिनका उपचार चल रहा है। गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह ही आतंकियों ने पहले कश्मीर यूनिवर्सिटी को अपना निशाना बनाया। यूनिवर्सिटी के बाहर आतंकियों ने ग्रेनेड फेका। इस हमले में दो स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की। हालांकि सुरक्षाबलों ने कहा कि अभी यह कहा नहीं जा सकता कि यह ग्रेनेड हमला था या नहीं। इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि चार नवंबर को श्रीनगर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके हरि सिंह स्ट्रीट में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में एक गैर कश्मीरी खिलौने बेचने वाले की मौत हुई थी और 38 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इस घटना में घायलों की संख्या 15 बताई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च आॅपरेशन चलाया गया। वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों से अपील की गई है कि वह विस्फोटक सामग्री से उत्पन्न खतरे के चलते हो रहे एनकाउंटर जोन में प्रवेश न करें।