तीसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेग चैपल ने लगाई आस्ट्रेलिया की टीम को लताड़, कह डाला इतना सब कुछ

0
309
Greg Chappell Lambasted Australia

आज समाज डिजिटल, Greg Chappell Lambasted Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले 2 मैचों में जबरदस्त जीत दर्ज की है और सीरीज में अभी तक 2-0 से आगे चल रही है। जबकि आस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन अब तक भारत में बहुत खराब रहा है। एक तरफ मैदान पर टीम कुछ खास नहीं कर पाई है तो वहीं आस्ट्रेलिया के कई दिग्गज खिलाड़ी चोट की वजह से अपने देश वापस लौट रहे हें। 

ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच भी आस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चुनौती होगा। लेकिन इसी बीच आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैपल टीम को खराब प्रदर्शन करने के लिए खूब लताड़ लगाई है। ग्रेग चैपल ने Sydney Morning Herald में अपने कॉलम में लिखा कि, ‘पहले दो टेस्ट देखने के बाद मेरी चिंता यह है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली गेंद फेंके जाने से काफी पहले हार मान लिया है। योजना बनाना एक बात है, लेकिन उस प्लान को अमल करना अलग बात है।

टीम चयन को लेकर भी उठे सवाल (Greg Chappell Lambasted Australia)

ऑस्ट्रेलिया टीम चयन को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ग्रेग चैपल टीम में ज्यादा स्पिनर्स को लेने पर नाराज हैं। उन्होंने कहा कि टीम में अधिक स्पिनरों का क्या काम जब कि कंगारूओं के लिए तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभावशाली है। ग्रेग चैपल ने अपने कॉलम में लिखा है, ‘अगर ऑस्ट्रेलिया अपनी शक्तियों के अनुसार खेलेगी तो वह सीरीज जीत सकती है।’

चैपल ने लिखा, ‘स्पिन गेंदबाजी हमारी ताकत नहीं है। भारत के खिलाफ सफलता पाने के लिए स्पिनरों को चुनना सही रणनीति नहीं है। हमें अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को चुनना होगा और उन पर भरोसा दिखाना होगा और समझदारी से बल्लेबाजी करनी होगी।’

ये भी पढ़ें : T20 Women World Cup से टीम इंडिया बाहर, रोमांचक मैच में 5 रन से जीता आस्ट्रेलिया, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चश्मा पहनकर छिपाए इमोशनल पल

ये भी पढ़ें : अपने दामाद और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बारे में क्या कहा शाहीद अफरीदी ने

ये भी पढ़ें : Eng Vs Nz 2nd Test Match : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला 

ये भी पढ़ें : Womens IPL Auction 2023 : बेटियों पर बरसा धन, स्मृति मंधाना पर लगी सबसे ज्याद 3.40 करोड़ की बोली

Connect With Us: Twitter Facebook